अंबाला: हरियाणा में फसल की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन अंबाला जिले की सबसे बड़ी नई अनाज मंडी जो अंबाला शहर में स्थित है वहां पर अभी भी किसानों की धान की खरीद सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से किसान पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं मंडी पहुंच रहे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने नई अनाज मंडी के गेट पर मौजूद किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने बताया कि वो बीते 2 दिनों से गेट पास के लिए लगातार लाइन में खड़े हैं, लेकिन ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने की वजह से उन्हें गेट पास नहीं मिल रहा है. किसानों ने बताया कि नेट बार-बार रुक रहा है. जिस वदह से ई-खरीद पोर्टल से गेट पास नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़िए: शुक्रवार को हरियाणा में कैसी रही फसल की सरकारी खरीद ? देखें स्पेशल रिपोर्ट
किसानों ने कहा कि वो भूखे-प्यासे सुबह 6 बजे से कतार में खड़े होकर गेट पास बनाने की जद्दोजहद में शुरू हो जाते हैं, लेकिन उनका गेट पास नहीं बन पाता. इसके साथ ही किसानों ने ये भी कहा कि मंडी में किसी तरीके की कोई व्यवस्था नहीं है. ना तो मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की कोई व्यवस्था. यहां तक की अंबाला शहर की नई अनाज मंडी के प्रवेश द्वार पर बनाई गई सैनिटाइजिंग टनल भी काफी दिनों से खराब पड़ी है.