अंबालाः हरियाणा के अंबाला में नशा तस्करी के खिलाफ(Ambala police action against drug) पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नश तस्कर को 23 ग्राम स्मैक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. अंबाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को (drug peddler arrested in ambala) गिरफ्तार किया है. अंबाला सिटी एसएचओ ने बताया कि स्मैक की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है. आरोपी ने पुलिस पार्टी को देख कर भागने की कोशिश भी की थी लेकिन पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया.
पकडे गए नशा तस्कर को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस पूछताछ में आरोपी अन्य वारदातों को भी कबूल कर सकता है. जांच टीम आरोपी से ये पता करने की कोशिश करेगी के ये स्मैक कहां से लेकर आता था और किन लोगों को सप्लाई करता था. पुलिस को शक है की आरोपी लंबे समय से अंबाला में नशे का कारोबार (drug trade in ambala) कर रहा है. इसके अन्य नशा तस्करों से भी संबंध हैं जिनसे ये नशा खरीदता व बेचता है. बता दें कि जिले में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है. नशा कारोबारी युवाओं को नशे की लत लगा कर उनका भविष्य खराब कर रहे हैं.
अंबाला सिटी एसएचओ ने जानकारी दी कि अंबाला शहर के दो खंभा चौंक के नजदीक से बड़ी मशक्क्त के बाद नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर का नाम अमिता है जिसकी गुप्त सूचना उन्हें मिली थी. उन्होंने जानकारी दी कि पकड़े गए नशा तस्कर से 23 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद (drug recovered in ambala) हुई है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नशा तस्कर से पूछताछ की जाएगी कि वो ये नशा कहां से लेकर आया था और इसे किसको सप्लाई करना था.
इसे भी पढें- राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार, 145 नशे के इंजेक्शन बरामद