अंबाला: निकाय चुनावों के ऐलान के बाद से अंबाला में राजनीतिक सरगर्मियां अपने उफान पर है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने निकाय चुनावों को लेकर घोषणा पत्र जारी किया. ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक निर्मल सिंह की बेटी एवं वरिष्ठ नेता चित्रा सरवारा से बातचीत की.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा ने बताया कि उन्होंने निकाय चुनावों को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें हमने अंबाला वासियों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यह घोषणा पत्र तैयार किया है. उन्होंने बताया कि हमारे घोषणा पत्र सुविधा अधिक, शुल्क कम है.
क्या है घोषणा पत्र में?
चित्रा सरवारा ने बताया कि उनके घोषणा पत्र में लोगों को काफी रियायतें दी गई है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 100 गज से छोटे मकानों को हाउस टैक्स से पूरी छूट देगी. बाकियों के लिए मौजूदा हाउस टैक्स में कटौती, कॉरपोरेशन की दुकानों का पुराने किरायेदारों को कलेक्ट्रेट पर मालिकाना हक भी दिया जाएगा, कूड़ा कलेक्शन हुए बिना निगम से एनओसी लेते समय 2 साल का शुल्क बंद. बेसहारा बुजुर्ग विधवा बहनों दिव्यांगों का हाउस टैक्स टैक्स कराया जाएगा पूरी तरह माफ.
जब उनसे पूछा गया कि आपका घोषणापत्र काफी हद तक दिल्ली सरकार से मिलता जुलता है. इस सवाल के जवाब में चित्रा सरवारा ने कहा कि यदि कहीं पर कुछ अगर अच्छा होता है तो उस चीज को यहां पर भी अपनाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
जनता एक जैसा हाउस, उसी पार्टी का मेयर बनाएं- चित्रा सरवारा
चित्रा सरवारा ने कहा कि मेरी अंबाला वासियों से हाथ जोड़कर विनम्र विनती है कि एक जैसा हाउस और उसी पार्टी का मेयर बनाए, यानी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सभी पार्षदों और मेयर को इन चुनावों में विजयी करवाएं, वरना अलग-अलग राजनीतिक दलों के पार्षदों के जीतने से बहुत से काम करवाने में अड़चनें आती हैं.
भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे बैठे हैं विधायक- सरवारा
इस मौके चित्रा सरवारा ने बाकी राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है और विधायक साहब चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं उन्होंने हरियाणा जन चेतना पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी इलेक्शंस होते हैं तब यह जाग जाते हैं. उससे पहले किसी भी अंबालावासी के सुख दुख में कहीं पर भी यह नजर नहीं आते आज हमें शिरोमणि अकाली दल ने इनेलो ने भी अपना समर्थन दिया है. वहीं कांग्रेस पर उन्होंने इशारों ही इशारों में तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अंबाला में अपना वजूद ढूंढने की कोशिश कर रही है.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन का असर? मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा में खाली दिखी कुर्सियां