ETV Bharat / state

अंबाला: पार्षदों का धरना-प्रदर्शन रंग लाया, जनहित के मुद्दों के टेंडर रखे

9 पार्षदों का धरना-प्रदर्शन रंग लाया है. पार्षदों ने जनहित के मुद्दों को लेकर विकास कार्य,नक्शे,पार्क और स्ट्रीट लाइट की देखरेख के टेंडर रखे.

पार्षदों का धरना-प्रदर्शन खत्म
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 6:28 PM IST

अंबाला: 9 दिन से नारायणगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन सहित 9 पार्षदों और क्षेत्रवासियों के समर्थन के साथ चल रहा धरना-प्रदर्शन रंग लाया. एसडीएम के आदेश पर बुधवार को नगरपालिका की बैठक करीब सवा साल बाद हुई. जहां पार्षदों ने जनहित के मुद्दों को लेकर विकास कार्य,नक्शे,पार्क और स्ट्रीट लाइट की देख रेख के टेंडर रखे.

पार्षदों का धरना-प्रदर्शन खत्म

सर्व कर्मचारी संघ ने किया समर्थन

शहर के विकास कार्य, 300 के करीब नक्शे, सफाई व्यवस्था, पार्क, स्ट्रीट लाइट के टेंडर, नालों की सफाई और अन्य कार्य रूकने पर जहां लोग परेशान थे. जनहित को देखते हुए 9 पार्षदों सहित चेयरमैन 2 सितम्बर को क्षेत्र के पूर्व विधायक और प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस पर क्षेत्र के राजनीति दल, सामाजिक, धार्मिक, सर्व कर्मचारी संघ ने इस धरने का सर्मथन किया था. अभी दो दिन से 5 पार्षद क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.

ये भी पढ़े- पलवल:ओरल हैल्थ जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को किया गया जागरुक

अम्बाला डीसी के आदेश पर एसडीएम अदिति ने 11 सितम्बर की बैठक रखी थी. जिसमें नारायणगढ़ नगरपालिका के 15 पार्षद और दो सरकारी पार्षद मौजूद थे. इस बैठक में सभी पार्षदों ने अपने टेंडर और अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई.

तब किया धरना-प्रदर्शन समाप्त!

पार्षद सुरेश कुमार ने एक ही वार्ड के टेंडर बिना बैठक के पास करना, शहर के विकास कार्य के लिए 20 करोड़ घोषणा पर आए पैसे में 9 करोड़ के घोटाले पर सचिव और संतोषजनक जवाब न देने और उठकर चले जाने पर 9 पार्षदों ने उनके खिलाफ लिखित तौर पर शिकायत दर्ज की और साथ ही एसडीएम से कार्रवाई की मांग रखी. जिस पर एसडीएम ने 9 पार्षदों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद 9 पार्षदों ने ये धरना-प्रदर्शन समाप्त किया.

अंबाला: 9 दिन से नारायणगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन सहित 9 पार्षदों और क्षेत्रवासियों के समर्थन के साथ चल रहा धरना-प्रदर्शन रंग लाया. एसडीएम के आदेश पर बुधवार को नगरपालिका की बैठक करीब सवा साल बाद हुई. जहां पार्षदों ने जनहित के मुद्दों को लेकर विकास कार्य,नक्शे,पार्क और स्ट्रीट लाइट की देख रेख के टेंडर रखे.

पार्षदों का धरना-प्रदर्शन खत्म

सर्व कर्मचारी संघ ने किया समर्थन

शहर के विकास कार्य, 300 के करीब नक्शे, सफाई व्यवस्था, पार्क, स्ट्रीट लाइट के टेंडर, नालों की सफाई और अन्य कार्य रूकने पर जहां लोग परेशान थे. जनहित को देखते हुए 9 पार्षदों सहित चेयरमैन 2 सितम्बर को क्षेत्र के पूर्व विधायक और प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस पर क्षेत्र के राजनीति दल, सामाजिक, धार्मिक, सर्व कर्मचारी संघ ने इस धरने का सर्मथन किया था. अभी दो दिन से 5 पार्षद क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.

ये भी पढ़े- पलवल:ओरल हैल्थ जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को किया गया जागरुक

अम्बाला डीसी के आदेश पर एसडीएम अदिति ने 11 सितम्बर की बैठक रखी थी. जिसमें नारायणगढ़ नगरपालिका के 15 पार्षद और दो सरकारी पार्षद मौजूद थे. इस बैठक में सभी पार्षदों ने अपने टेंडर और अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई.

तब किया धरना-प्रदर्शन समाप्त!

पार्षद सुरेश कुमार ने एक ही वार्ड के टेंडर बिना बैठक के पास करना, शहर के विकास कार्य के लिए 20 करोड़ घोषणा पर आए पैसे में 9 करोड़ के घोटाले पर सचिव और संतोषजनक जवाब न देने और उठकर चले जाने पर 9 पार्षदों ने उनके खिलाफ लिखित तौर पर शिकायत दर्ज की और साथ ही एसडीएम से कार्रवाई की मांग रखी. जिस पर एसडीएम ने 9 पार्षदों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद 9 पार्षदों ने ये धरना-प्रदर्शन समाप्त किया.

Intro:9 दिन से नारायणगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन सहित 9 पार्षदो व क्षेत्रवासियो का समर्थन साथ के कारण चल रहा धरना-प्रदर्शन रंग लाया। एसडीएम के आदेश पर आज नगरपालिका की बैठक करीब सवा साल बाद होने पर पार्षदो ने जन हित के मुद्दो को लेकर विकास कार्य,नक्शे,पार्क व स्ट्ीट लाईट की देखरेख के टैडर रखे। नगरपालिका में 9 करोड केाघोटला व एक ही वार्ड में बिना बैठक के टैडर लगाने की बात पर सैक्टरी व जेई इस बात पर संतौष जनक जवाब न देने पर चेयरमैन सहित 9 पार्षदो ने इसकी शिकायत एसडीएम को दी और धरना-प्रदर्शन समाप्त किया। Body:जानकारी अनुसार 10 दिन से लगातार चेयरमैन सहित 9 पार्षद जन हित मुद्दो को लेकर नगरपालिका की करीब सवा साल से हाउस बैठक 11 बार सचिव के कारण छुट्टी लेने पर स्थगित करवा दी जाती थी। इस कारण शहर के विकास कार्य,300 के करीब नक्शे,सफाई व्यवस्था,पार्क,स्ट्ीट लाईट के टैडर,नालो की सफाई व अन्य कार्य रूकने पर जहां लोग परेशान थे। जन हित को देखते हुए 9 पार्षदो सहित चेयरमैन 2 सितम्बर को क्षेत्र के पूर्व विधायक व प्रशासन के खिलाफ एसडीएम के कार्यलय पर धारा-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसपर क्षेत्र के राजनीति दल,समाजिक,धार्मिक,सर्वकर्मचारी संघ ने इस धरने का सर्मथन दिया था। अभी दो दिन से 5 पार्षद क्रमीक भुख् हडताल पर बैठ गए थे। इसपर अम्बाला डीसी के आदेश पर एसडीएम अदिति ने 11 सितम्बर की बैठक रखी गई। जिसमें नारायणगढ़ नगरपालिका के 15 पार्षद व दो सरकारी पार्षद मोजूद थे। इस बैठक में सभी पार्षदो ने अपने टैडर व अन्य मृद्दो पर बातचीत की गई। जब वार्ड न.13 के पार्षद सरेश कुमार ने जेई सहित सचिव ने एक ही वार्ड के टैडर बिना बैठक के पास करना व नगरपालिका में सीएम द्वारा शहर के विकास कार्य के लिए 20 करोड घोषणा पर आए पैसे में 9 करोड के घोटाले पर सचिव व जेई कोई संतौष जनक जवाब न देने और उठकर चले जाने पर 9 पार्षदो ने उनके खिलाफ लिखित तौर पर एक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग एसडीएम के आगे रखी। जिसपर एसडीएम ने 9 र्पाषदो को कार्रवाई करने का अश्वासन दिया। इसपर 9 पार्षदो ने यह धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।




वोओ--
आज जो नगरपालिका की हाउस की बैठक हुई है।उसमें एसडीएम मैडम की तरफसे जो अडजैंडा निकाला गया था। उन सभी मुद्दो पर विचार विर्माश किया गया और सहमती से जो भी कार्य थे। वह सभी पास किये। जन हित के लिण् ळम धरने-प्रदर्शन पर बैठे थे। जो जन हित के कार्य थे वह सभी सबमिट कर दिए गए है।कफछ ऐसे टैडर भी लगाए गए जो बिना सहमती व बैठक के बगैर लगाए गए है। जासे भी टैडर लगाए उनका हमे नही पता किस की सहमती पर लगे इस बारे उन्होने कोई जवाब नही दिया।पार्षदो ने इसका जवाब मांगा कि यह टैडर कैसे लगे इसपर वह वहा ंसे चले गए। हमनेहाउस की बैठक में सभी टैडर जो शहर की हित के लिए लगाए गए है लेकिन इसे पास करना अधिकारियो का काम है।यह टैडर पहले भी लग सकते थे जो प्रधानकी एक शक्ति 35 की धारा के तहत जो हने टैडर साईन कर के भेजे थे। लेकिन वह भी लटका दिए गए है लेकिन जो आज लगाए गए है अगी जनता का हित चाहते है तो वह टैडर जल्दी लगाए जाए। तो आगे आचार सहिता लगने पर भी वह टैडर रूक जाएगें। हम इस बैठक से संतुश्ट है अगर अधिकारी इस तरह संज्ञान लेकर कार्य करेगें तो बहुत बडिया है।
बाइट---चेयरमैन श्रवण कुमार-- फाइल 7 में है।

वोओं---
मुद्दे तो हमारे शहर के विकास कार्यो को लेकर ही है। पहले भी हम चाहते थेकि शहर के विकास कार्य हो । इसमें लाईटे,गलियो के,सफाई,फोगिंग करवाना के कार्य है। हमारे जो पहले विकास कार्य थे उनको द्वारा से लगाया गया है। जो पहले के 63 टैडर थे उनपर कोई भी बात नही हुई लेकिन प्रधान जी अपनी मनमानी कर रहे है। आज जो बैठक रखी गई है जो भी अडजैंडा रखा गया वह पास हो और शहर वालो को हर जरूरत मंद चीज मिल।         
बाइट---पूर्व चेयरपर्सन जगदीप कौर - 8 फाइल में है।

वोओं---
जो रैजुलेशन कमेटी पास करेगी। वही काम होने चाहिए लेकिन जेई साहब ऐसे है कि वही अपने आप ही पार्षद व चेयरमैन समझ रहे है और यहा कमेटी में राजनीति कर रहे है । यहा पर इसने अपनी मनोपली बनाई हुई है जिसका काम कर दिया जिसका रोक दिया।ऐसे आदमी को यहा से टर्मिनेट कर देना चाहिए। कमेटी में पिछले डेढ़ साल में हाउस बैठक नही हो रही। मेरी को पताचलाकी बिना परमिशन के टैडर लगे है। लेकिन हाउस की बैठक आज थी। यहा नगरपालिका में पुरी तरह से राजनीति चल रही है।इसमें चाहे सैक्टरी है चाहे जेई है। इनके साथ अन्य कोई भी है लेकिन यहा राजनीति का अखाडा बना हुआ है। यहा पर कोई भी कर्मचारी न तो चेयरमैन की मानता है न ही पार्षदो की मानता है। इस बैठक से मै संतुष्ट नही हूूॅ। यहा से सैक्टरी कार्यकरणी की बुक लेकर यहासे भाग गए। अब हम अलग से रजिस्ट् लगाकर मुख्यमंत्री के नाम पर भेज सकते है।लेकिन जो यहा चल रहा है वह सब राजनीति का अखाडा बना हुआ है।

बाइट---पार्षद सुरेश कुमार - 5 फाइल में है।

वोओ ---
शहर के विकास कार्यो को लेकर सभी मुद्दे रखे गए। जैसे लाईटे,सफाई व्यवस्था, पार्क व अन्य कार्य हैं लेकिन हम इस बैठक को लेकर अभी संतुष्ट नही है। बैठक में सचिव व जेई बैठक छोड कर चले गए जो मृद्दे थे उनपर कोई जवाब नही दिया। इसकी कार्रवाई की मांग रखेगेे।

बाइट--- उप चेयरपर्सन मानिका अग्रवाल- 6 फाइल में है।

वोओ ---
पिछले 11 महिने से नगरपालिका की बैठक नही हुई है। जिसको लेकर काफी रोष था। आज इनकी तीन घंटे बैठक चली है। कुछ ऐसे मुद्दे थे जिनकी बात नही हो सकी। जिस तरह बैठक पार्षद चाहते थे उस तरह समाप्त नही हुई। जो बाद की लिखित कार्रवाई है वह बाद की होनी चाहिए। हमने सचिवको आदेश दे दिए गए है कि लिखित में प्रौसीड की जाएगी और जो पार्षद मौजूद थे उनके सभी के साईन करवाए जाएगें। आगे भी जो भी बैठक रोटिन के साथ चलती रहेगी जिसपर उन्होने सहमती जताते हुए धराना समाप्त कर दिया है। जो भी काम पास किये है वह जल्दी ही लगा दिए जाएगें। सीएम के जो आदेश के टैडर थे उनपर हमने सचिवको उसकी लिस्ट मंगवाए गए है एसकी जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट--- एसडीएम अदिति- 9 फाइल में है।

वोओ ---

बाइट--- चंदेश चोपड़ा- 3 फाइल में है।Conclusion:
Last Updated : Sep 12, 2019, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.