अंबाला: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोजाना कोरोना को लेकर पुख्ता इंतजाम होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं के गृह जिले यानी अंबाला में बीते 24 घंटों से कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुकी है, जिसको लेकर नागरिक अस्पताल के बाहर पोस्टर भी चिपकाए गए हैं.
इस बाबत जब मेडिकल ऑफिसर डॉ. अदिति गौतम से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कमी है, इसलिए पोस्टर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ अभी दूसरी डोज वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन बर्बादी की खबरों पर हो रही है देशभर में चर्चा, जानें क्या बोले सीएम मनोहर लाल
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और कोरोना वैक्सीन रास्ते में है, जल्द ही उसकी खेप अस्पताल आ जाएगी. वहीं कोरोना वैक्सीन लगाने अस्पताल आए लोगों ने कहा कि वो यहां पहुंचे तो वैक्सीन लगाने थे, लेकिन वैक्सीन नहीं होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है.