ETV Bharat / state

गृहमंत्री अनिल विज के पांव धोने पर बवाल, कांग्रेस नेता ने कहा 'एक दिन नहीं रहेगा ये तख्तो ताज' - कुलदीप बिश्नोई अनिल विज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (anil vij) की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग उनके पैर (anil vij foot wash) धो रहे हैं. कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई (kuldeep bishnoi) ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए विज पर निशाना भी साधा है.

anil vij foot wash photo
anil vij foot wash photo
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 1:26 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) की एक तस्वीर को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इस तस्वीर के जरिए विपक्ष गृह मंत्री पर निशाना साध रहा है. इस तस्वीर में कुछ लोग सोफे पर बैठे अनिल विज के पांव धोते नजर (anil vij foot wash) आ रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों के सामने आने के बाद विपक्ष गृहमंत्री अनिल विज पर हमलावर है. कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्रोई (Congress Leader Kuldeep Bishnoi) ने ये फोटो शेयर कर ट्वीट के जरिए हरियाणा के मंत्री पर हमला बोला है.

कुलदीप बिश्रोई ने ट्वीट कर लिखा कि ये महाशय बीजेपी के मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राज, मत भूलो एक दिन नहीं रहेगा ये तख़्तो ताज. कभी टंकियों पर उछल कूद करने वाले वोट देने वाली जनता का मान-सम्मान सब भूल गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि घमंड से तो रावण का भी नाश हो गया था. वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि कंगना के बाद इन पैर धोने वालों को भी पद्मश्री मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत विवादित बयान: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा, आजादी को भीख बताने वाले लोग जाहिल हैं

बता दें कि, गृहमंत्री अनिल विज के पांव धोने वालों में अंबाला कैंट की श्री दिगंबर जैन सभा के प्रधान वीके जैन भी शामिल रहे. अंबाला कैंट अनिल विज का निर्वाचन क्षेत्र है. अनिल विज अंबाला कैंट के कालीबाड़ी मंदिर एरिया में रविवार को विनीत जैन के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. विपक्ष ने जब इस फोटो को लेकर अनिल विज को घेरना शुरू किया तो जैन समाज के लोग उनके बचाव में आगे आए.

अंबाला कैंट की श्री दिगंबर जैन सभा के प्रधान वीके जैन ने इस फोटो को लेकर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि जैन समाज में पुरातन परंपरा है कि आने वाले हर सम्मानित व्यक्ति के पांव गर्म पानी से धोए जाते हैं. जिस प्रोग्राम के ये फोटो हैं, वह निजी कार्यक्रम था. पैर धोने में बुराई नहीं है, इससे मेहमान आराम महसूस करते हैं. भाई अनिल विज का हमने जो भी सम्मान किया वो सम्मान हमने एक संत के तौर पर किया है न कि मंत्री या पोलिटिशियन होने के कारण.

ये भी पढ़ें- बीजेपी 1 लाख कार्यकर्ताओं को करेगी प्रशिक्षित, घर-घर जाकर देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी

उन्होंने आगे कहा कि अनिल विज ने जैन समाज के लिए जो किया है उसके बदले मैं बार बार उनके चरण धोने को तैयार हूं. भाई अनिल विज ने मुझे व मेरे परिवार को बार-बार मना किया, लेकिन हमने जिद्द करके उनके चरण धोए व उनको प्रेम पूर्वक भोजन करवाया. अब इस पर यदि हमारी श्रद्धा व प्रेम को कोई राजनीति की गंदी नजर से देखे तो भगवान महावीर स्वामी उनको सदबुद्धि दे व उन्हें इस लायक बनाए कि वे अनिल विज से प्रेरणा लेकर जनता की सेवा में अपना जीवन लगाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) की एक तस्वीर को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इस तस्वीर के जरिए विपक्ष गृह मंत्री पर निशाना साध रहा है. इस तस्वीर में कुछ लोग सोफे पर बैठे अनिल विज के पांव धोते नजर (anil vij foot wash) आ रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों के सामने आने के बाद विपक्ष गृहमंत्री अनिल विज पर हमलावर है. कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्रोई (Congress Leader Kuldeep Bishnoi) ने ये फोटो शेयर कर ट्वीट के जरिए हरियाणा के मंत्री पर हमला बोला है.

कुलदीप बिश्रोई ने ट्वीट कर लिखा कि ये महाशय बीजेपी के मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि अंधेर नगरी चौपट राज, मत भूलो एक दिन नहीं रहेगा ये तख़्तो ताज. कभी टंकियों पर उछल कूद करने वाले वोट देने वाली जनता का मान-सम्मान सब भूल गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि घमंड से तो रावण का भी नाश हो गया था. वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि कंगना के बाद इन पैर धोने वालों को भी पद्मश्री मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत विवादित बयान: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा, आजादी को भीख बताने वाले लोग जाहिल हैं

बता दें कि, गृहमंत्री अनिल विज के पांव धोने वालों में अंबाला कैंट की श्री दिगंबर जैन सभा के प्रधान वीके जैन भी शामिल रहे. अंबाला कैंट अनिल विज का निर्वाचन क्षेत्र है. अनिल विज अंबाला कैंट के कालीबाड़ी मंदिर एरिया में रविवार को विनीत जैन के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. विपक्ष ने जब इस फोटो को लेकर अनिल विज को घेरना शुरू किया तो जैन समाज के लोग उनके बचाव में आगे आए.

अंबाला कैंट की श्री दिगंबर जैन सभा के प्रधान वीके जैन ने इस फोटो को लेकर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि जैन समाज में पुरातन परंपरा है कि आने वाले हर सम्मानित व्यक्ति के पांव गर्म पानी से धोए जाते हैं. जिस प्रोग्राम के ये फोटो हैं, वह निजी कार्यक्रम था. पैर धोने में बुराई नहीं है, इससे मेहमान आराम महसूस करते हैं. भाई अनिल विज का हमने जो भी सम्मान किया वो सम्मान हमने एक संत के तौर पर किया है न कि मंत्री या पोलिटिशियन होने के कारण.

ये भी पढ़ें- बीजेपी 1 लाख कार्यकर्ताओं को करेगी प्रशिक्षित, घर-घर जाकर देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी

उन्होंने आगे कहा कि अनिल विज ने जैन समाज के लिए जो किया है उसके बदले मैं बार बार उनके चरण धोने को तैयार हूं. भाई अनिल विज ने मुझे व मेरे परिवार को बार-बार मना किया, लेकिन हमने जिद्द करके उनके चरण धोए व उनको प्रेम पूर्वक भोजन करवाया. अब इस पर यदि हमारी श्रद्धा व प्रेम को कोई राजनीति की गंदी नजर से देखे तो भगवान महावीर स्वामी उनको सदबुद्धि दे व उन्हें इस लायक बनाए कि वे अनिल विज से प्रेरणा लेकर जनता की सेवा में अपना जीवन लगाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Nov 16, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.