अंबाला: कृषि के तीनों कानूनों के विरोध में पंजाब से किसानों का काफिला लगातार हरियाणा में प्रवेश कर रहा है. ताकि दिल्ली पहुंच कर अपनी आवाज केंद्र सरकार के कानो तक पहुंचा सके. इन सबके बीच ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. जिसमें आम मुसाफिर पिस रहा है. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर यात्रियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे जाना.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में यात्रियों ने बताया कि उन्हें कई किलोमीटर सामान सर पर उठाकर और बच्चों को उठाकर पैदल ही अपना सफर तय करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि लड़ाई किसान और सरकार के बीच में है ऐसे में आम आदमी का जीना बेहाल हो गया है.
हरियाणा और पंजाब के सारे नेशनल हाईवे ब्लॉक किए गए हैं. जिससे लोग परेशान हैं. किसी के घर में शादी है, किसी के परिजन की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने घर पर समय से नहीं पहुंच पा रहा.
तो वही कुछ एक यात्रियों ने बताया कि हमारे एग्जाम चल रहे हैं लेकिन हम समय से नहीं पहुंच पा रहे इसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना होगा.
ये भी पढे़- किसानों ने हलदाना बॉर्डर पर रस्सी बांधकर हटाई सीमेंटेड बैरिकेडिंग