अंबाला: किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जोरदार विरोध के बाद अंबाला शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. साथ ही मुख्यमंत्री की अंबाला विकास रैली भी स्थगित हो सकती है.
दरअसल निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनाव प्रचार के लिए खुद मैदान में उतरे हैं लेकिन पिछले कई दिनों से जारी किसानों आंदोलन के बीच बीजेपी के मंत्रियों का चुनाव प्रचार करना या फिर जनता के बीच जाना मुश्किल होता जा रहा है.
चुनाव प्रचार को लेकर मैदान में उतरे प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कई जगह विरोध जताया गया. मंगलवार को अंबाला में सीएम के कार्यक्रम में खलल डालने के लिए सुबह से ही किसान एकत्रित होने लगे और विरोध जताने की पूरी तैयारी कर चुके थे.
ये भी पढ़िए: अंबाला में किसानों को सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोकने में जुटी पुलिस
लेकिन इस बीच पुलिस बल ने किसानों को सीएम के कार्यक्रम स्थल तक जाने से रोक लिया. वहीं शहर के अन्य इलाकों में भी सीएम द्वारा अंबाला विकास रैली नेकाली जानी है जिससे पहले पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. हालांकि सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा देखते हुए सीएम का ये कार्यक्रम रद्द भी किया जा सकता हैं.