अंबाला :ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन ने पंजाब एंड सिंध बैंक के बाहर प्रदर्शन किया . प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि हम सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि 8 जनवरी को पूरे देश के बैंक कर्मचारी हड़ताल करेंगे.
सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे बैंक कर्मचारी
हरियाणा स्टेट के जनरल सेक्रेटरी जीएस ओबरॉय और रीजनल सेक्रेटरी पीसी चौहान की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया. इस दौरान जीएस ओबरॉय ने कहा कि हम यह प्रदर्शन सरकार की नीतियों से परेशान होकर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम आने वाली 8 जनवरी को पूरे भारत में सरकार के खिलाफ बैंक को बंद कर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि दूसरे कर्मचारियों की तरह बैंक कर्मचारियों की भी कुछ मांगे हैं जो सरकार अभी तक नहीं मान रही है.
इसे भी पढ़ें: आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हरियाणा रोडवेज! सरकार फैसले पर कायम, क्या होगा परिणाम?
उन्होंने कहा कि सरकार सभी बैंकों का विलय संबंधी अपने प्रस्ताव को वापस ले और नए कर्मचारियों की भर्ती करे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों में बढ़ रहे एनपीए को रोकने के लिए सरकार एक प्रस्ताव पारित करे जिसमें बैंक के पैसे लेकर बैठने वालों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज किए जाएं ताकि हम उनसे पैसे निकाल सकें.
इसे भी पढ़ें: रोहतक: 10 लाख की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से करते थे सप्लाई