अंबालाः महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर बीजेपी से इतर बने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है.
'सरकार बनना अलग बात, चलना अलग बात'
अनिल विज ने कहा कि जोड़-तोड़ करके सरकार बनाना अलग बात है और सरकार चलाना अलग बात है. इसके लिए अनिल विज ने कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के गठबंधन से बनी सरकार का हवाला दिया. कर्नाटक में कांग्रेस ने समर्थन देकर जनता दल (सेक्यूलर) की सरकार बनवाई थी, जिसमें एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे और कई मौके पर वो रोते हुअ नजर आए थे.
एक महीने की उठापटक के बाद महाराष्ट्र में बन रही सरकार
आपकों बता दें कि करीब 1 महीने तक चली सियासी उठापटक के बाद अब महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रस के गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ छोड़ने की बात मैंने नहीं कही, इनके मंत्री खुद चंडीगढ़ छोड़ चुके हैं- भूपेंद्र हुड्डा
देवेंद्र फडणवीस ने ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
इससे पहले एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. लेकिन ये सरकार सिर्फ 80 घंटे तक ही चल पाई थी.
टूट गया था बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन
करीब एक महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही हुआ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस-एसीपी ने एक साथ चुनाव लड़ा था. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी में विवाद हो गया, जिसके बाद शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट गया और अब शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- कैग ने पेश की साल 2017-18 की रिपोर्ट, हरियाणा को हुआ हजारों करोड़ का नुकसान