अंबालाः कांग्रेस की स्थापना दिवस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. विज ने कहा कि आज स्थापना दिवस के मौके पर मैनें कांग्रेसियों को एओ ह्यूम की तस्वीर भेंट की है. विज ने कहा आज तक कांग्रेस ने कभी ए ओ ह्यूम का किसी भी रैली में चित्र नहीं लगाया इसलिए उन्हें ट्वीट कर चित्र भेंट किया है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को अपने संस्थापक की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए.
विज की कांग्रेस को नसीहत
हरियाणा के गृह अनिल विज कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब अपने ट्वीट या मीडिया के जरिए दिए बयान में कांग्रेस को निशाना ना बनाएं. आज भी विज का एक ऐसा ही ट्वीट सामने आया है. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर अनिल विज बोलने से नहीं चूके और उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत तक दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एओ ह्यूम की तस्वीर अपने घर और दफ्तरों में भी लगाएं.
ट्वीट कर भेंट की एओ ह्यूम की तस्वीर
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस भूल चुकी है कि कांग्रेस के संस्थापक एक अंग्रेज हैं. विज ने कहा आज तक कांग्रेस ने कभी एओ ह्यूम का किसी भी तस्वीर किसी भी रैली, जनसभा या फिर दफ्तर में नहीं लगाई है. इसलिए मैनें उन्हें ट्वीट कर एओ ह्यूम की एक तस्वीर भेंट की है.
-
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेसजनों को कांग्रेस के संस्थापक अंग्रेज A O Hume का चित्र सप्रेम भेंट जिसे यह पूरी तरह से भूल चुके हैं । इस अंग्रेज का चित्र हर कांग्रेसी को अपने घर दफ्तर में लगाना चाहिए । pic.twitter.com/j9RF1vNVuh
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेसजनों को कांग्रेस के संस्थापक अंग्रेज A O Hume का चित्र सप्रेम भेंट जिसे यह पूरी तरह से भूल चुके हैं । इस अंग्रेज का चित्र हर कांग्रेसी को अपने घर दफ्तर में लगाना चाहिए । pic.twitter.com/j9RF1vNVuh
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 28, 2019कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेसजनों को कांग्रेस के संस्थापक अंग्रेज A O Hume का चित्र सप्रेम भेंट जिसे यह पूरी तरह से भूल चुके हैं । इस अंग्रेज का चित्र हर कांग्रेसी को अपने घर दफ्तर में लगाना चाहिए । pic.twitter.com/j9RF1vNVuh
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 28, 2019
ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को मिली 14 दिन की फरलो, दोपहर तक जेल से आएंगे बाहर
135 साल की हुई कांग्रेस पार्टी
बता दें कि आज कांग्रेस स्थापना के 135 वर्ष हो गया. 28 दिसंबर 1885 में ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने कांग्रेस को स्थापित की थी. इस अवसर पर आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराया.
इस दौरान राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. वहीं अपने स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस आज जगह-जगह सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है.