ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन - देश की गिरती अर्थव्यवस्था

हरियाणा के गृह मंत्री ने सुरजेवाला को बुद्धिहीन बताया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरफ से देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर दिए बयान पर कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल को भी देखना चाहिए.

anil vij said randeep surjewala is brainless man
गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा बुद्धिव्हीन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 1:27 PM IST

अंबाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. उन्होंने सुरजेवाला को बुद्धिहीन बताया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस अब दुष्प्रचार अभियान चला कर लोगों को भड़काना चाहती है. विज ने मनमोहन सिंह के काल को स्कैम ओर घोटालों का कार्यकाल करार दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के जीडीपी दर गिरने और भाजपा की समझ में इसका मतलब 'गोडसे डीवाईसिव पॉलिटिक्स' के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. सुरजेवाला तो बुद्धिहीन हो गया है अब इन बातों का राजनीति से क्या लेना देना ?

गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन, देखिए वीडियो

'पूर्व पीएम को अपना कार्यकाल भी देखना चाहिए'
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरफ से देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर दिए बयान पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को अपने कार्यकाल के भी देखना चाहिए. वो अपने आपको अर्थशास्त्री मानते हैं उनके कार्यकाल में भी अर्थव्यवस्था गिर गई थी. उनके काल मे इतने भ्रष्टाचार हुए, स्कैम हुए और घोटालों की लाइन लग गई. विज ने सवाल किया कि उस समय वे कहां थे? तब उन्होंने क्या किया?

  • आए दिन गिरती GDP⬇️ व डूबती अर्थव्यवस्था ⏬ पर नए नमूने पेश कर रहे हैं भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री व नेता!!!

    भगवान बचाए ‘न्यू इंडिया’ के ऐसे “नौसिखिए अर्थशास्त्रियों” से!

    हे राम! pic.twitter.com/xBlFe7lTcF

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ड्राइवर की पिटाई के मामले में होगी जांच'
वहीं फरीदाबाद में कश्मीरी ट्रक ड्रॉइवर को पाकिस्तानी नागरिक बताकर उसकी निर्मम पिटाई मामले में गृहमंत्री ने कहा कि इसकी जांच करवाएंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

अंबाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. उन्होंने सुरजेवाला को बुद्धिहीन बताया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस अब दुष्प्रचार अभियान चला कर लोगों को भड़काना चाहती है. विज ने मनमोहन सिंह के काल को स्कैम ओर घोटालों का कार्यकाल करार दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के जीडीपी दर गिरने और भाजपा की समझ में इसका मतलब 'गोडसे डीवाईसिव पॉलिटिक्स' के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. सुरजेवाला तो बुद्धिहीन हो गया है अब इन बातों का राजनीति से क्या लेना देना ?

गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन, देखिए वीडियो

'पूर्व पीएम को अपना कार्यकाल भी देखना चाहिए'
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरफ से देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर दिए बयान पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को अपने कार्यकाल के भी देखना चाहिए. वो अपने आपको अर्थशास्त्री मानते हैं उनके कार्यकाल में भी अर्थव्यवस्था गिर गई थी. उनके काल मे इतने भ्रष्टाचार हुए, स्कैम हुए और घोटालों की लाइन लग गई. विज ने सवाल किया कि उस समय वे कहां थे? तब उन्होंने क्या किया?

  • आए दिन गिरती GDP⬇️ व डूबती अर्थव्यवस्था ⏬ पर नए नमूने पेश कर रहे हैं भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री व नेता!!!

    भगवान बचाए ‘न्यू इंडिया’ के ऐसे “नौसिखिए अर्थशास्त्रियों” से!

    हे राम! pic.twitter.com/xBlFe7lTcF

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ड्राइवर की पिटाई के मामले में होगी जांच'
वहीं फरीदाबाद में कश्मीरी ट्रक ड्रॉइवर को पाकिस्तानी नागरिक बताकर उसकी निर्मम पिटाई मामले में गृहमंत्री ने कहा कि इसकी जांच करवाएंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Intro:कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए सुरजेवाला को बुद्धि विहीन बताते कहा कि कांग्रेस अब दुष्प्रचार अभियान चला कर लोगों को भड़काना ओर उकसाना चाहती है और देश की शांति भंग करना चाहती है। विज ने मनमोहन सिंह के काल को बताया स्कैम ओर घोटालों का कार्यकाल करार दिया।
Body:कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के जीडीपी दर गिरने ओर भाजपा की समझ मे इसका मतलब "गोडसे डीवाईसिव पॉलिटिक्स" के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला तो बुद्धि व्हीन हो गया है अब इन बातों का राजनीति से क्या लेना देना ? विज ने कहा कि अब कांग्रेस दुष्प्रचार का अभियान चला रही है और लोगों को भड़काना ओर उकसाना चाहती है व् देश की शांति को भंग करने चाहती है इसीलिए इस प्रकार के बयान देती है।

बाईट--अनिल विज--गृहमंत्री हरियाणा।

वीओ--पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह द्वारा देश की गिरती अर्थ व्यवस्था पर चिंता जताने के साथ इसके विनाशकारी असर के बयान पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को अपने कार्यकाल के भी देखना चाहिए। जब उनके कार्यकाल में इतनी अर्थव्यवस्था गिर गई थी वो अपने आपको अर्थ शास्त्री मानते हैं और उनके काल मे इतने भ्रष्टाचार हुए कई स्कैम हुए और घोटालों की लाइन लग गई। विज ने सवाल किया कि उस समय वे कहां थे? तब उन्होंने क्या किया?

बाईट--अनिल विज--गृहमंत्री हरियाणा।

वीओ--फरीदाबाद में कश्मीरी ट्रक ड्राइवर को पाकिस्तानी नागरिक बताकर उसकी निर्मम पिटाई मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इसकी जांच करवाएंगे ओर उनके खिलाफ कार्यवाही करेगे।

बाईट--अनिल विज--गृहमंत्री हरियाणा।

वीओ--दिल्ली में कांग्रेस रैली में प्रियंका गांधी ने नारे की जगह प्रियंका चोपड़ा के नारे लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि प्रियंका गांधी से प्रियंका चोपड़ा ज्यादा पापुलर है।

बाईट--अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणाConclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.