अंबालाः हरियाणा बजट से पहले सरकार ने तीन दिन के लिए प्री बजट बैठक बुलाई है. जिसमें विधायकों और विपक्षी नेताओं द्वारा सुझाव मांगे जा रहे हैं. सरकार के इस कदम पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है.
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार केवल खानापूर्ति कर जनता का ध्यान भटका रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज विपक्ष के निशाने का जवाब दिया है.
बजट सत्र से पहले सियासत तेज
हरियाणा में बजट सत्र को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. एक ओर जहां सरकार प्री बजट बैठक कर सुझाव मांग रही है, वहीं विपक्ष इसे सरकार की खानापूर्ति बताता नजर आ रहा है.
इसी मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर तंज कसा है. विज ने कहा कि विपक्ष तो सकारात्मक कार्यों का भी विरोध करती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह खाली हो चुका है. विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है तो वो यही करता रहता है.
परिवहन मंत्री के आरोपों पर विज का बयान
प्रदेश के परिवहन मंत्री ने माइनिंग को लेकर सूबे की पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने माइनिंग को लेकर यमुना और आसपास के इलाकों के एसपी और कुछ थानों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. जिसके जवाब में आज प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ेंः पंचकूला: प्री बजट मीटिंग का दूसरा दिन आज, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
अनिल विज ने कहा कि परिवहन मंत्री के आरोपों के जवाब में कहा कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ न ही परिवहन मंत्री का फोन आया, लेकिन अगर शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.