अंबाला: हरियाणा में बीजेपी की नीतियों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है. जिसको लेकर अनिल विज ने कहा उन्हें विपक्ष की भूमिका सकारात्मक तरीके से निभानी चाहिए.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी को भानमती का कुनबा कहे जाने पर विज ने कहा कि 'हाथ न पहुंचे थू कोड़ी'. कांग्रेस ने सरकार बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बनी तो अब परेशान हैं, तभी ऐसी बात बोल रहे हैं.
गृह विभाग की बैठक
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग की पहली मीटिंग ली. जिसको लेकर अनिल विज ने कहा ये बैठक प्रेजेंटेशन को लेकर बुलाई गई थी. विभागों ने इसमें अपना प्रेजेंटेशन दिया. साथ ही विज ने कहा कि पुलिस का पंजाब के समान वेतन और थानों में नफरी बढ़ाने की मांग पर भी विचार करेंगे, लेकिन इससे पहले वो देखना चाहते हैं कि विभाग के पास क्या है?
पुलिस की शिकायतें
पुलिस की शिकायतें सबसे ज्यादा होने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनका ई-मेल भर गया है. जनता भी समस्याएं लेकर आ रही है, जिसका समाधान किया जाएगा.
ये भी पढे़ं:- सियाचिन ग्लेशियर में बर्फीले तूफान में 4 जवान शहीद, सीएम खट्टर ने जताया दुख
भ्रष्टाचार पर सख्त अनिल विज
अनिल विज को गृह विभाग के साथ-साथ शहरी निकाय विभाग भी मिला है, जिसको लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें रहती हैं. साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अनिल विज के तेवर काफी सख्त दिखे. अनिल विज ने कहा कि वे इन सबका शुद्धिकरण कर देंगे.