अंबाला: हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले फिर से सामने आने लगे हैं, ताजा मामले हरियाणा के फतेहाबाद और चरखी दादरी से सामने आए जिसे लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने स्थानीय पुलिस कप्तानों को कड़े निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को जकड़ रही है ब्लैक फंगस बीमारी, हरियाणा में मिले 2 दर्जन मामले
अनिल विज ने बताया कि उन्होंने पुलिस कप्तानों को ये निर्देश दिए हैं कि शराब तस्करी कर रहे वाहन चालकों पर ही मामले दर्ज करने से कुछ नहीं होगा, ये शराब कहां से निकली है उन मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 1 डॉक्टर पर लगभग 1600 लोगों की जिम्मेदारी, ऐसी है हरियाणा सरकार की तैयारी
वहीं हरियाणा में कोरोना के बाद अब एक और खतर्नाक बीमारी ब्लैक फंगस के मामले भी सामने आने लगे हैं, जिसे लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी देते हुए कहा है कि ब्लैक फंगस हरियाणा से संबंधित नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड के बाद इसके लक्षण भी दिख रहे हैं. विज ने बताया कि इस बीमारी की भी दवाइयां हैं.