अंबालाः कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब अंबाला छावनी नगर पालिका इंडिपेंडेंट हो गई है. अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने कहा कि उनके अंबाला छावनी नगर पालिका में अलग से एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति भी हो गई है. जिसके कारण अब लोगों को अपने छोटे-छोटे काम करवाने शहर नहीं जाना होगा.
'अंबाला से पीछा छूटा'
अपने बड़बोलेपन के कारण अकसर सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज का एक और बयान सामने आया है. विज ने छावनी नगर पालिका को लेकर ये बयान दिया है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने छावनी नगर पालिका गठन पर खुशी जताते हुए कहा कि आज अंबाला शहर से हमारा पीछा छूट गया है और यहां अलग से एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति भी हो गई है. विज ने कहा कि अंबाला छावनी विधानसभा में विकास कार्य अब आए दिन बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले व्यापारी और कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश, सीएम ने दी ये सौगातें
'अब शहर से छावनी आएंगे लोग'
विज ने कहा कि यही कारण है कि नगर पालिका के इंडिपेंडेंट होने से अब छावनी के लोगों को अपने काम के लिए अंबाला शहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बल्कि अब शहर के लोगों को अपने काम के लिए छावनी में ही आना होगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे पहले छोटी-छोटी म्यूटेशन, रिकॉर्ड साइन करवाने के लिए लोगों को 12 किलोमीटर दूर अंबाला शहर जाना पड़ता था. लेकिन छावनी नगर परिषद के विकास से लोगों की इस समस्या का निपटारा हो चुका है और उसका मामला खत्म हो गया है.
छावनी की जनता से मंत्री के वादे
कैबिनेट मंत्री और अंबाला छावनी विधानसभा सीट से विधायक अनिल विज बुधवार को अपने हलके में थे. इस दौरान मोदी के संकल्प 'हिट एंड फिट' पर चलते हुए विज ने घोषणा की कि अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड में 41 लाख की लागत से लोगों की सैर और अच्छी सेहत के लिए साइकिल ट्रेक के साथ हरी-भरी घास भी लगाई जाएगी. विज ने हरी घास के साथ फूलों की क्यारियां भी बनवाने का वादा किया और इसके साथ 50 साइकिल देने का भी ऐलान किया है.
ये भी पढ़ेंः गर्दन काटने के लिए फरसा उठाने के बाद सीएम मनोहर लाल दे रहे सफाई, सुनिए बयान