अंबाला: महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में राजनीतिक संग्राम के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद से ही महाराष्ट्र की नई सरकार बीजेपी के निशाने पर है.
शिवसेना पर अनिल विज ने तंज कसा
गृहमंत्री अनिल विज ने भी शिवसेना की नई सरकार पर तंज कसा है. अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिये होता है क्या. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने तिगड़ी बनाकर सरकार तो बना ली, लेकिन चला कर दिखाए. महाराष्ट्र में सरकार चलाना चुनौतिपूर्ण होगा.
कर्नाटक सरकार का दिया उदाहरण
कर्नाटक का उदाहरण देकर अनिल विज ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी सरकार बनाने के बाद फूट-फूट कर रोए थे. ये राजनीति है. आप देखते जाए कि आगे क्या-क्या होता है.
हरियाणा पुलिस की शिकायतों को जल्द सुलझाया जाएगा
हरियाणा पुलिस विभाग में पेंडिंग पड़ी शिकायतों पर विज ने कहा कि सभी अनसुलझी शिकायतों को सुलझा रहे हैं. जो शिकायतें पेंडिंग पड़ी है उसमें कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए निचले विभाग समेत एसएचओ, एसपी भी शिकायतों को सुलझाने में लगे हैं. जल्द ही सभी शिकायतों को सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी: 525 करोड़ रुपये की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
भ्रष्टाचार और बढ़ते क्राइम पर अनिल विज ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट पूरी तरह से सतर्क है. अधिकारी सब जगह नजर रखे हुए हैं. अगर कहीं पर कमी पाई जा रही है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.