अंबाला: कोरोना वायरस के नए वायरस स्ट्रेन को लेकर कई प्रदेशों में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. अब हरियाणा में भी स्ट्रेन से संक्रमित 6 लोग मिले हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
स्ट्रेन को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में इसके 6 मामले अभी तक सामने आए हैं जिसके बाद हम प्रदेश में करीब 36 हजार टेस्ट कर चुकें हैं.
ये भी पढ़ें: हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, हम चाहते हैं कि जिंदगी भी चलती रहे और जिंदगी बची भी रहे: विज
उन्होंने कहा कि कुछ सैंपल्स दिल्ली की लैब में भेजे गए हैं जिनमें 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. विज ने कहा कि स्ट्रेन का इलाज भी कोरोना जैसा ही है और अब ये वायरस भी तेजी से फैल रहा है इसलिए हमने अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
वहीं कोरोना के चलते कई प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. हरियाणा में इसकी क्या स्थिति है. इसको लेकर विज ने कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स की कमी नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो स्कूल, धर्मशाला को अस्पताल बना सकते हैं. इसको लेकर अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं.
वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग वैक्सीनेशन के लिए सामने नहीं आ रहे, इस पर विज ने कहा कि पहले विरोधियों ने लोगों को भ्रम में डाला था, लेकिन अब लोग सामने आ रहे हैं और संस्थाओं को हमने इसमें जोड़ा है, वे पूरा सहयोग कर रही हैं. हम 28 लाख लोगों को टीका लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि अगर जनता कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगी तो हमें और भी सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में लोगों का नाराजगी सहन कर सकता हूं लेकिन लाशों के ढेर नहीं.