अंबाला: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद युवती के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में अभी भी अपराध पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा है. लेकिन पहले की तुलना में अपराध में काफी कमी आई है. अनिल विज ने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार ने ऐसे सभी मामलों में 100 प्रतिशत कार्रवाई की है.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि बल्लभगढ़ में सोमवार को दो कार सवार बदमाशों द्वारा एक लड़की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में मृतक लड़की के परिजनों का फरीदाबाद के सेक्टर 23 में अपना घर कॉलोनी के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है.
मृतक लड़की के परिजनों की मांग है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और हत्यारों को फांसी दी जाए. ताकि उनकी बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. परिजनों का कहना है कि पुलिस उनकी बेटी के मरने का इंतजार करती रही थी.
ये भी पढे़ं- बल्लभगढ़ में लड़की की दिनदहाडे हत्या के बाद प्रदर्शन, धरने पर बैठा परिवार
फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम तौफीक बताया जा रहा है. जो नूंह का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. मृतक लड़की के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस उनकी बेटी की हत्या का इंताजार कर रही थी.