ETV Bharat / state

अंबाला में नियमों को ताक पर रखकर खोले जा रहे निजी स्कूल, सवाल पूछने पर भड़कती दिखीं प्रिंसिपल, जांच के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी

Ambala Private School Open: हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके बावजूद भी अंबाला में निजी स्कूलों में बच्चों के एग्जाम लिए जा रहे हैं. वहीं, मीडिया के सामने स्कूल प्रिंसिपल के तल्ख तेवर भी नजर आए

Ambala Private School Open
Ambala Private School Open
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2024, 11:05 PM IST

अंबाला में निजी स्कूल में उड़ रही नियमों की धज्जियां

अंबाला: हरियाणा शिक्षा विभाग ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है. लेकिन हरियाणा में कुछ निजी स्कूल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पानीपत के बाद अब अंबाला से खबर है कि शहर में निजी स्कूल न केवल बच्चों की क्लासेज लगा रहे हैं बल्कि यहां तो परीक्षाएं भी ली जा रही हैं. मीडिया ने जब स्कूल प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो स्कूल प्रिंसिपल के तेवर सातवें आसमान पर नजर आए. प्रिंसिपल ने इस दौरान भड़कते हुए कहा कि लीजिए स्कूल खाली है, बच्चे कहां है?

थोड़ी देर बाद प्रिंसिपल ने कहा कि 26 जनवरी की तैयारी के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया है. मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए और वह भी प्रिंसिपल की भाषा बोलने लगे. लेकिन मीडिया का कैमरा देखते ही वह भी कहने लग पड़े कि मेरे सामने कोई पेपर नहीं हुआ. जबकि विद्यार्थी हाथों में क्वेश्चन पेपर लिए खड़े थे. जब उन्हें बच्चों को क्वेश्चन पेपर के साथ दिखाया गया तो उनकी नींद खुली. जिसके बाद शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी ने उचित कार्रवाई के आदेश दिए.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया था. बावजूद इसके अंबाला शहर से सेंट जोसेफ स्कूल सरकार के इन नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आया. निजी स्कूल द्वारा 10-12वीं के एग्जाम भी लिए जा रहे हैं. जिसकी अनुमति शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल, सीएम फ्लाइंग ने बंद कराया स्कूल

ये भी पढ़ें: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में छात्राओं का यौन शोषण मामला, पुलिस और जांच कमेटी ने किये नये खुलासे

अंबाला में निजी स्कूल में उड़ रही नियमों की धज्जियां

अंबाला: हरियाणा शिक्षा विभाग ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है. लेकिन हरियाणा में कुछ निजी स्कूल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पानीपत के बाद अब अंबाला से खबर है कि शहर में निजी स्कूल न केवल बच्चों की क्लासेज लगा रहे हैं बल्कि यहां तो परीक्षाएं भी ली जा रही हैं. मीडिया ने जब स्कूल प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो स्कूल प्रिंसिपल के तेवर सातवें आसमान पर नजर आए. प्रिंसिपल ने इस दौरान भड़कते हुए कहा कि लीजिए स्कूल खाली है, बच्चे कहां है?

थोड़ी देर बाद प्रिंसिपल ने कहा कि 26 जनवरी की तैयारी के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया है. मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए और वह भी प्रिंसिपल की भाषा बोलने लगे. लेकिन मीडिया का कैमरा देखते ही वह भी कहने लग पड़े कि मेरे सामने कोई पेपर नहीं हुआ. जबकि विद्यार्थी हाथों में क्वेश्चन पेपर लिए खड़े थे. जब उन्हें बच्चों को क्वेश्चन पेपर के साथ दिखाया गया तो उनकी नींद खुली. जिसके बाद शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी ने उचित कार्रवाई के आदेश दिए.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया था. बावजूद इसके अंबाला शहर से सेंट जोसेफ स्कूल सरकार के इन नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आया. निजी स्कूल द्वारा 10-12वीं के एग्जाम भी लिए जा रहे हैं. जिसकी अनुमति शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल, सीएम फ्लाइंग ने बंद कराया स्कूल

ये भी पढ़ें: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में छात्राओं का यौन शोषण मामला, पुलिस और जांच कमेटी ने किये नये खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.