अंबाला: राफेल लड़ाकू विमान के आगमन को लेकर अंबाला पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. अंबाला पुलिस प्रशासन ने अंबाला एयर बेस के नजदीक लगते गांवों में धारा 144 लागू की है. साथ ही साथ लिंक रोड पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा सके.
अंबाला पुलिस प्रशासन ने एयर बेस के साथ लगते गांवों में धारा 144 लगाई है. जिसमें पंजोखरा, गरनाला, बलदेव नगर गांव शामिल हैं. इसके अलावा इन गांव को कनेक्ट करते लिंक रोड पर भी बैरिकेडिंग की जा चुकी है. ताकि हर आने-जाने वाले पर निगाह बनाई जा सके.
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डीएसपी मुनीष ने बताया की अंबाला कैंटोनमेंट एरिया के नजदीक लगते गांव में बाकायदा मुनादी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी या फिर ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल ना किए जाएं. साथ ही साथ लोगों को घरों की छत पर भी खड़े होने से रोका जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर भी पुलिस निगाह बनाई हुई है. किसी भी तरह की हरकत यदि कोई करता है तो उसे रोककर उसकी बाकायदा चेकिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः हरियाणा में नर्सिंग स्टाफ की मांग बढ़ी, राज्य में अभी भी कई पद खाली
बता दें कि मंगलवार को राफेल विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद एक बार हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई. जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान UAE के अल दाफरा बेस पर रुके. बुधवार सुबह सभी विमान यहां से उड़ान भरी, जिसके बाद दोपहर दो बजे तक वो भारत के अंबाला पहुंच सकते हैं.