अंबाला: जिला पुलिस ने वीरवार को कपड़ा मार्केट में मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों के चालान काटे. इस दौरान पुलिस की टीम को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. अंबाला पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के चालान काटे.
चालान काटने के दौरान पुलिस की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने पुलिस पर भेदभाव और जबरदस्ती चालान काटने का आरोप लगाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी आदेशों के बाद से मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं. कपड़ा मार्केट में कुछ जगह लोग डिवाइडर पर वाहन खड़े कर देते हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे वाहनों के भी चालान किए गए हैं. आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. पुलिस की इस कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने विरोध किया तो कुछ दुकानदारों ने समर्थन भी किया.