अंबाला: एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने प्रदूषण को देखते हुए जिले में दिवाली के मौके पर पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगाया था. जिला पुलिस ने पटाखा चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार पटाखे चलाने पर पूरे तरीके से प्रतिबंद लगाया था. इसके बाद भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद हिसार में बारिश के साथ ओलावृष्टि, प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना
पटाखों पर बैन को लेकर पुलिस ने आमजन को जागरुक भी किया था. जिसका असर लोगों पर कम ही दिखा. आदेशों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.