अंबाला: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सरकार उद्घाटन और शिलान्यास की झड़ी लगा रही है. कुछ काम ऐसे भी हैं जो अभी तक पूरे भी नहीं हुए है, लेकिन विधायक चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन आधे अधूरे कामों का भी उद्घाटन करने में लगे हैं. फिर उनको कोई फर्क नहीं पड़ता की जनता को इसकी वजह से कितनी परेशानी झेलनी पड़े.
आधा काम भी नहीं हुआ और विधायक जी कर गए उद्घाटन
ऐसा ही एक मामला घेल गांव का भी है जहां रेलवे लाइन के अंडर ब्रिज का उद्घाटन बिना पुरे हुए ही कर दिया गया. इसकी वजह से गांव वासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस अंडर ब्रिज का काम अभी आधा भी नहीं हुआ है और इसका उद्घाटन कर दिया गया.
इसमें पानी भरा हुआ है और इसके साथ ही इसमें जो नीचे लैंटर डाला गया है उसके सरिये निकल रहे हैं, जो हादसों का कारन बन रहे हैं. कई हादसे हो भी चुके है फिर भी सरकार का इस और ध्यान नहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल में जाने वाले बच्चों को हो रही है. गांव वासियों में इसको लेकर काफी रोष है. उन्होंने चेतावनी भी दी है की इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
तीन साल पहले हुआ था अंडरपास का शिलान्यास
हरपाल सिंह कंबोज के अनुसार इस अंडरब्रिज का शिलान्यास तीन साल पहले हुआ था और और वादा किया गया था कि ये तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा पर अभी तक इसका आधा भी काम नहीं हुआ और विधायक इसका उद्घाटन भी कर गए.
ये भी पढ़ें- धमकी भरी चिट्ठी के बाद बढ़ाई गई अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, 24 घंटे पुलिस कर रही निगरानी