अंबाला: अंबाला छावनी के महेश नगर थाने के बाहर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब थाने में फरियाद लेकर पहुंचे पिता और बेटी (father daughter suicide attempt) ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की कोशिश कर ली. गनीमत ये रही कि पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को कुछ देर के इलाज के बाद ही छुट्टी दे दी गई.
मामले की जानकारी देते हुए महेश नगर थाने के एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि जिन्होंने थाने के बाहर खुदकुशी की कोशिश की थी वो अंबाला छावनी के आजाद नगर के रहने वाले हैं और दोनों पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज था. पिता और बेटी अपने ऊपर हुए केस को हटवाने के लिए थाने आए थे और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए दोनों ने थाने के बाहर खुदकुशी की कोशिश की.
ये भी पढ़िए: जमीन के लिए दो भाइयों में जंग, रिवॉल्वर तानकर खड़े हो गए आमने-सामने, देखें वीडियो
अजैब सिंह ने बताया कि पिता और बेटी, दोनों ने रात के करीब 11.30 बजे पुलिस थाने के बाहर कीटनाशक दवा खा ली. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों की हालत ठीक है, लेकिन थाने के बाहर खुदकुशी करने के आरोप में पिता और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ से पहले एक शख्स ने किया सुसाइड