अंबाला: निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में वार-पलटवार और वोटर्स को लुभाने का दौर जारी है. जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इस बीच शहर की सरकार चुनने के लिए लोग किन मुद्दों पर मतदान करेंगे? ये जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा टीम ने अंबाला शहर नगर निगम वार्ड नंबर-10 के इंद्रपुरी इलाके में पहुंची.
वार्ड नंबर-10 के इंद्रपुरी इलाके के लोगों ने कहा कि हमारे यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. इसके बारे हमने कई बार नगर निगम के अधिकारियों और यहां तक कि अंबाला शहर से बीजेपी के विधायक असीम गोयल से भी मुलाकात की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जिसके चलते अंबाला शहर हमें गंदा नाला निवासी कहकर पुकारते हैं.
वार्ड नंबर-10 के इंद्रपुरी इलाके में गंदगी के ढेर
गंदगी का समाधान नहीं होने की वजह से वार्ड-10 के लोगों में खास रोष दिखा. ईटीवी भारत हरियाणा के जरिए लोगों से सरकार से पूछा कि ये धब्बा हमारे इलाके पर क्यों लगा? क्या जनता के नुमाइंदे और सरकारी बाबू इसका समाधान नहीं निकाल सकते थे? शिकायत के बाद भी उन्होंने इस समस्या पर ध्यान देना शायद सही नहीं समझा.
इंद्रपुरी इलाके में बना अवैध डंपिंग जोन
बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि इंद्रपुरी इलाके को लोगों ने अवैध तरीके से डंपिंग जोन बनाया है. यहां हर रोज लोग कूड़ा खुले में डालकर जाते हैं. जिसकी वजह से आवारा पशु भी यहां घूमते रहते हैं. इन सब के चलते इलाके के लोगों का घर से बाहर निकला भी दुश्वार हो गया है.
ये भी पढ़ें- अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए
एक महिला ने कहा कि इंद्रपुरी इलाके में शाम के वक्त शराबियों जमावड़ा लग जाता है. वो महिलाओं को देखकर हमेशा गाली-गलौज और अभद्र इशारे करते हैं. जो कि आम हो चुका है. कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन किसी ने एक ना सुनी. महिला ने कहा कि हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भी काफी चिंतित हैं, लेकिन कोई भी हमारी सुध नहीं लेता. एक महिला ने यहां तक कह दिया कि वो इस बार वोट ही नहीं डालेगी. क्योंकि पार्षद या मेयर वोट मांगने तो आते हैं फिर उसके बाद इलाके में कभी दिखाई नहीं देते.