अंबाला: अंबाला छावनी के कैंटोनमेंट बोर्ड की एक अहम बैठक बुलाई गई. जिसमें ब्रिगेडियर, अधिकारी और पार्षद उपस्थित रहे. मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और 27 मामलों को हरी झंडी दी गई.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दो महीने से कैंटोनमेंट बोर्ड की कोई मीटिंग नहीं हो पाई थी. जिस वजह से कई अहम विकास कार्य रुके हुए थे. दो महीने बाद हुई इस बैठक में सड़कों के निर्माण और अन्य विकास के मुद्दों पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अजय बवेजा ने बताया कि अब कैंटोनमेंट बोर्ड का अपना गेस्ट हाउस होगा, जिसकी लंबे समय से कवायद चली आ रही थी. वहीं पानी के बड़े हुए रेटों पर उन्होंने कहा कि लगभग 15 साल से पानी के रेट नहीं बड़े थे, जिसको अब बढ़ाना जरुरी था.