अंबाला:जिले में 4 दिन पहले पकड़े गए 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान इंजेक्शन नकली पाए गए हैं. जिला औषधि एवं नियंत्रण विभाग ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दे दी है. जिसमें इंजेक्शन के नकली होने की बात सामने आई है. पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद बेचने वाले आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि सीआईए-2 ने रेमडेसिविर के 24 इंजेक्शन ब्लैक करने वाले मुख्य सप्लायर एवं जगाधरी के गांव जड़ौदा निवासी गौरव को 8 मई को पकड़ा था. पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की.जिसमें आरोपी ने कुछ और लोगों का नाम भी लिया है.सीआईए-2 अन्य आरोपियों को भी धर दबोचने में जुट गई है. इसी बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन के नकली होने की रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: 35 हजार रुपये में बिक रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि कैंट पुलिस नाइट कर्फ्यू के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एसयूवी और दिल्ली नंबर की दूसरी कार के साथ कुछ आरोपियों को पकड़ चुकी है. जिनमें नाडियाली निवासी पारस, डिफेंस कॉलोनी के कनिष्ठ, गांधीनगर में धर्मपुरा निवासी दीपक, शाहदरा निवासी कर्ण जुनेजा शामिल था. बता दें कि इन आरोपियों को गौरव नामक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन देकर गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!