अंबाला: किसान आंदोलन को लेकर जेजेपी नेता अजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सारी मांगों को मानने के लिए तैयार है. सरकार ने किसानों को संशोधन के लिए प्रस्ताव भी दिया है. अब गेंद किसानों के पाले में है. अजय चौटाला ने कहा कि कानून रद्द नहीं हो सकते, लेकिन संशोधन किया जा सकता है.
अजय चौटाला ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए वो लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अंबाला में बीजेपी-जेजेपी की संयुक्त उम्मीदवार वंदना शर्मा मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जीत गठंबधन उम्मीदवार की ही होगी.
ये भी पढे़ं- सरकार किसानों को बरगला रही है और तारीख पर तारीख दे रही है: कुमारी सैलजा
इनेलो के निकाय चुनाव को बहिष्कार करने पर अजय चौटाला ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला के पास अगर कोई होगा तो ही चुनाव लड़ेंगे ना. उन्होंने कहा कि ऐसे चुनाव बहिष्कार नहीं होते. अगर वो चुनाव लड़ते तो उन्हें जमीनी हकीकत का मालूम पड़ता.