अंबाला: अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के ऊपर नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगा है. ये आरोप अंबाला और पंजाब के मोहाली से आए कुछ लोगों ने महिला पर लगाया है. शिकायतकर्ताओं ने महिला की शिकायत एसपी से की.
दरअसल, शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली कमलेश, अपने पति और दोनों बेटों के साथ मिलकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर रुपये लूटती है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि महिला अभीतक 200 से ज्यादा लोगों को लूटकर करोड़ों रुपये ले चुकी है.
महिला पर लगा नौकरी का झांसा देकर लूटने का आरोप
पंजाब से आए शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि वो पंजाब के गांव खेलण गांव का रहने वाला है और कमेशल नाम की महिला ने पहले उसे गिफ्ट दिए. उससे दोस्ती की बाद में उसे एमईएस में नौकरी लगाने का वादा किया. महिला से सुनील को फर्जी आई कार्ड भी दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगाई. सुनील ने आरोप लगाया कि महिला 10-12 साल से ये फर्जीवाड़ा कर रही है.
ये भी पढ़िए: जब चोर को नहीं पकड़ पाई रादौर पुलिस तो किसान को 45 हजार देकर किया इंसाफ
वहीं दूसरे शिकायतकर्ता अनिल ने कहा कि 2016 में उसने आरोपी महिला को 9 लाख रूपये एमईएस में क्लर्क की पोस्ट के लिए दिए थे. महिला ने उसे एक फर्जी नियुक्तिपत्र और आईडी कार्ड दिया, लेकिन बाद में नौकरी देने के नाम पर आईडी कार्ड वापस ले लिया. जिसके बाद सालों गुजर जाने के बाद भी उसके पैसे वापस नहीं लौटाए हैं.
पुलिस ने की जांच शुरू
वहीं एसपी अंबाला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला अंबाला छावनी क्षेत्र का होने के कारण अंबाला सदर थाने को जांच के आदेश दिए हैं.