अंबाला: एनएचएम कर्मचारियों की अंबाला में भी हड़ताल जारी है. संघ के जिला सचिव श्रीन्दिर सिंह ने बताया कि कल हुई एसीएस हेल्थ के साथ मीटिंग विफल रही. हालांकि उन्होंने ये कहा कि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल जायज है, लेकिन वह इस पर कोई फैसला नहीं ले सकते.
इसका फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही ले सकते हैं, जिसके बाद बुधवार को प्रदेशभर में एनएचएम कर्मी भूख हड़ताल पर बैठे हैं इसके अलावा आर एनएचएम कर्मी अंबाला शहर में एक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी करेंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उन्होंने बताया कि आज अंबाला में 3 एनएचएम कर्मी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं और जिला सचिव होने के नाते वो खुद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने साफ लफ्जो में कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे.