अंबाला: जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के अंबाला जिले में महज 24 घंटे में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से तीन लोग एक ही परिवार से हैं.
शहजादपुर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये तीनों लोग एक संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने पर कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं.
इस संबंध में सीएमओ अंबाला कुलदीप सिंह ने बताया कि पाए गए कोरोना मरीज पंचकूला में एक डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. उसके बाद उस डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इस बारे में जांच कर रही है कि उस डॉक्टर ने संक्रमण के दिनों में किन किन लोगों का इलाज किया है.
उसी कड़ी में इस परिवार के लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया. जिसमें इस परिवार के तीन लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए. सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला स्वास्थ्य विभाग इस परिवार के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है. वहीं एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है.
कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया में लगातार जारी है. पूरी दुनिया में इस वायरस से अबतक 23 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस के कारण अबतक पूरी दुनिया में एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो भारत में इस वायरस से 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और अबतक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने 24 मार्च से पूरे भारत को लॉकडाउन कर रखा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या