अंबाला: हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. एक दिन की राहत के बाद अंबाला में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को अंबाला से 29 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने नए 29 मामलों की पुष्टि की है.
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि 29 नए मामलों में से 25 अंबाला जिले के हैं. अंबाला कैंट से 15, अंबाला शहर से 5, मुलाना से 3 और शहजादपुर से 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इन नए कोरोना मरीजों में एक 18 दिन और एक 25 दिन का बच्चा भी शामिल हैं, जिन्हें अंबाला शहर के सिविल अस्पताल के SNCU वार्ड में रखा गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में गुरुवार को मिले 386 नए केस, 604 मरीज हुए डिस्चार्ज
सीएमओ ने बताया कि 29 नए मामले सामने आने के बाद अंबाला में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 237 पहुंच गई है. जिसमें से 122 एक्टिव केस हैं.
हरियाणा में तेजी से फैल रहा कोरोना
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को हरियाणा से 386 नए कोविड पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9218 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4538 हो गई है.
इसके अलावा हरियाणा में 4 कोरोना मरीजों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इसमें एक मरीज गुरुग्राम से और तीन मरीज फरीदाबाद से थे. हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 134 हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई हैं. अभी तक दोनों जिलों में 98 कोरोना मरीज कोरोना के आगे दम तोड़ चुके हैं.