ETV Bharat / state

अंबाला में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, गुरुवार को मिले 199 केस

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:38 PM IST

साल 2021 शुरू होने के बाद गुरुवार को अंबाला में एक दिन में सबसे ज्यादा 199 पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं दो लोगों की कोरोना की वजह से जान भी चली गई.

ambala corona active case,  अंबाला कोरोना एक्टिव केस
अंबाला में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, गुरुवार को मिले 199 केस

अंबाला: कोरोना फिर से डराने लगा है. आज अंबाला में कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा 199 पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं दो लोगों की कोरोना की वजह से जान भी चली गई.

पॉजिटिव मिले मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि लोगों की लापरवाही की वजह कोरोना अब तेजी से बढ़ने लगा है. डॉक्टरों ने बताया कि आज अंबाला शहर से 83, अंबाला छावनी से 32, चौड़मस्तपुर इलाके से 51, नारायणगढ़ से 7, शहज़ादपुर से 10, बराड़ा से 5 और मुलाना से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आज अंबाला में 106 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया. जिसके बाद अब अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या 1424 पहुँच गई है.

शहर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना के मामलों से अब अंबाला की सेंट्रल जेल भी अछूती नहीं रही. अंबाला की सेंट्रल जेल में एक कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विभाग ने जेल में सैंपलिंग की तो जेल से बीते कुछ दिनों में 7 संक्रमित मामले मिले.

ये पढ़ें- हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार

प्रदेश में क्या हैं हालात?

हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है. गुरुवार को प्रदेश से 2871 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 17,129 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 93.38 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम प्रशासन ने शादी समारोह और मैरिज पैलेस के लिए जारी किए विशेष निर्देश

गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 741 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. करनाल से 284, अंबाला से 199, फरीदाबाद से 378, कुरुक्षेत्र से 186, पंचकूला से 239, रोहतक से 16, जींद से 67 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से गुरुवार को कोई कोरोना मरीज ना मिला हो.

ये भी पढ़िए: पंचकूला में फिर कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में मिले 382 नए केस

अंबाला: कोरोना फिर से डराने लगा है. आज अंबाला में कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा 199 पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं दो लोगों की कोरोना की वजह से जान भी चली गई.

पॉजिटिव मिले मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि लोगों की लापरवाही की वजह कोरोना अब तेजी से बढ़ने लगा है. डॉक्टरों ने बताया कि आज अंबाला शहर से 83, अंबाला छावनी से 32, चौड़मस्तपुर इलाके से 51, नारायणगढ़ से 7, शहज़ादपुर से 10, बराड़ा से 5 और मुलाना से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आज अंबाला में 106 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया. जिसके बाद अब अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या 1424 पहुँच गई है.

शहर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना के मामलों से अब अंबाला की सेंट्रल जेल भी अछूती नहीं रही. अंबाला की सेंट्रल जेल में एक कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विभाग ने जेल में सैंपलिंग की तो जेल से बीते कुछ दिनों में 7 संक्रमित मामले मिले.

ये पढ़ें- हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार

प्रदेश में क्या हैं हालात?

हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है. गुरुवार को प्रदेश से 2871 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 17,129 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 93.38 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम प्रशासन ने शादी समारोह और मैरिज पैलेस के लिए जारी किए विशेष निर्देश

गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 741 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. करनाल से 284, अंबाला से 199, फरीदाबाद से 378, कुरुक्षेत्र से 186, पंचकूला से 239, रोहतक से 16, जींद से 67 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से गुरुवार को कोई कोरोना मरीज ना मिला हो.

ये भी पढ़िए: पंचकूला में फिर कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में मिले 382 नए केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.