अंबाला: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को अंबाला में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक अंबाला सेंट्रल जेल में कार्यरत पुलिसकर्मी भी है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.
रविवार को पाए गए कोरोना के 13 नए मरीजों में से एक अंबाला छावनी, चार नारायणगढ़, सात अंबाला शहर और एक अंबाला सेंट्रल जेल में कार्यरत पुलिसकर्मी है. इसी के साथ अब अंबाला जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 371 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%
अनलॉक दो के तहत भले ही केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों की तर्ज पर हरियाणा सरकार आए दिन ढील देती जा रही है लेकिन आलम ये है कि राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. रविवार तक प्रदेश में 17005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है.