अंबाला: जिले में क्राइम ग्राफ लगातर बढ़ता जा रहा है. अंबाला शहर के सबसे व्यस्त चौक मानव चौक पर स्तिथ दो दुकानदारों से फिरौती मागने का मामला सामने आया है. इस मामले में जानकारी साझा करते हुए डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि अंबाला शहर के मानव चौक स्तिथ सचदेवा किराना स्टोर और नानक ज्वेलर्स इन दोनों से 5-5 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है.
उन्होंने बताया कि सचदेवा किराना स्टोर के मालिक के घर पर लिफाफा फेंककर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. जिसकी शिकायत सचदेवा किराना स्टोर के मालिक ने दी. जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि ये चिट्ठी दीपू मेंटल ने दी है. वहीं नानक ज्वेलर्स की दुकान पर जो चिट्ठी मिली है. उसमें किसी परवीन चौहान ने फिरौती मांगी है.
ये भी पढ़ें:-सोमवार को हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 794 केस, 42 हजार पार हुए मरीज
इन दोनों दुकानदारों के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस किसने ये लिफाफे डाले और ये जो नाम हैं वो आरोपी कौन हैं? ये भी पता लगाया जा रहा है. डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि चिट्ठी में लिखा गया है कि यदि रकम नहीं दी, तो या तो इन दोनों दुकानदारों को अगवा कर लेंगे या फिर इनके परिवार वालों को.