ETV Bharat / sports

खेलों के महाकुंभ का रंगारंग आगाज, 205 देशों के 11 हजार एथलीटों के साथ 85 मेडल इवेंट्स में भिड़ेगा भारत - Tokyo Olympics

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की रंगारंग शुरुआत हो गई. कोरोना महामारी के कारण सभी देशों के कम खिलाड़ियों ने ही मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. ग्रीस के दल के साथ मार्च पास्ट की शुरुआत हुई. इसके बाद रिफ्यूजी टीम का मार्च पास्ट हुआ. वहीं, 21वें नंबर पर भारतीय दल का मार्च पास्ट निकला.

Olympics opening ceremony  Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 8:00 PM IST

टोक्यो: पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड- 19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों की एक साल की लंबी प्रतिक्षा के बाद शुक्रवार को यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गई. इसके साथ ही उन तमाम आशंकाओं पर भी विराम लग गया, जो इस खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगाई जा रही थी.

दर्शकों के बिना आयोजित किए जा रहे ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भी भावनाओं का ज्वार उमड़ता दिखा और ऐसे में 'भावनाओं से एकजुट' की इसकी विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही. टोक्यो में जब रात घिर आई थी, तब यहां का ओलंपिक स्टेडियम दमक रहा था, जिससे उठी नई उम्मीद की धमक पूरे विश्व में सुनाई दे रही थी.

टोक्यो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत

टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने साल 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था. लेकिन उदघाटन समारोह में शुरू में उस दिन को याद किया गया, जब साल 2013 में उसने मेजबानी हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic opening ceremony: मनिका बत्रा और शरत कमल ने लिया नाम वापस

इसके बाद टोक्यो 2020 के प्रतीक को प्रदर्शित करने के लिये 20 सेकेंड तक नीली और सफेद रंग की आतिशबाजी गई, जिसे जापानी संस्कृति में शुभ माना जाता है. जापान के सम्राट नारूहितो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थामस बाक के साथ स्टेडियम में पहुंचे.

उदघाटन समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं देने का फैसला कई सप्ताह पहले किया था. इसको देखने के लिए स्टेडियम में 1000 हस्तियां ही उपस्थित थीं, जिसमें अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन भी शामिल रहीं. समारोह का आकर्षण निश्चित तौर पर वे खिलाड़ी थे, जो पिछले एक साल से महामारी और आशंकाओं के बीच अपनी तैयारियां कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic opening ceremony: मनिका बत्रा और शरत कमल ने लिया नाम वापस

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे. इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है.

वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को इसमें शामिल किया गया है. रियो ओलंपिक 2016 की तरह अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, जापान और जर्मनी मेडल टैली में टॉप पर रहने के लिए कड़ी टक्कर करती दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 2: भारत के लिए दूसरा दिन होगा खास, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ओलंपिक गेम्स एक साल की देरी से हो रहे हैं. इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए एक साल अतिरिक्त मिला है, जिससे उनका जोश हाई है. भारत के 119 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय दल में 228 सदस्य हैं जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा.

टोक्यो: पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड- 19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों की एक साल की लंबी प्रतिक्षा के बाद शुक्रवार को यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गई. इसके साथ ही उन तमाम आशंकाओं पर भी विराम लग गया, जो इस खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगाई जा रही थी.

दर्शकों के बिना आयोजित किए जा रहे ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भी भावनाओं का ज्वार उमड़ता दिखा और ऐसे में 'भावनाओं से एकजुट' की इसकी विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही. टोक्यो में जब रात घिर आई थी, तब यहां का ओलंपिक स्टेडियम दमक रहा था, जिससे उठी नई उम्मीद की धमक पूरे विश्व में सुनाई दे रही थी.

टोक्यो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत

टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने साल 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था. लेकिन उदघाटन समारोह में शुरू में उस दिन को याद किया गया, जब साल 2013 में उसने मेजबानी हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic opening ceremony: मनिका बत्रा और शरत कमल ने लिया नाम वापस

इसके बाद टोक्यो 2020 के प्रतीक को प्रदर्शित करने के लिये 20 सेकेंड तक नीली और सफेद रंग की आतिशबाजी गई, जिसे जापानी संस्कृति में शुभ माना जाता है. जापान के सम्राट नारूहितो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थामस बाक के साथ स्टेडियम में पहुंचे.

उदघाटन समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं देने का फैसला कई सप्ताह पहले किया था. इसको देखने के लिए स्टेडियम में 1000 हस्तियां ही उपस्थित थीं, जिसमें अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन भी शामिल रहीं. समारोह का आकर्षण निश्चित तौर पर वे खिलाड़ी थे, जो पिछले एक साल से महामारी और आशंकाओं के बीच अपनी तैयारियां कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic opening ceremony: मनिका बत्रा और शरत कमल ने लिया नाम वापस

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे. इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है.

वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को इसमें शामिल किया गया है. रियो ओलंपिक 2016 की तरह अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, जापान और जर्मनी मेडल टैली में टॉप पर रहने के लिए कड़ी टक्कर करती दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 2: भारत के लिए दूसरा दिन होगा खास, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ओलंपिक गेम्स एक साल की देरी से हो रहे हैं. इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए एक साल अतिरिक्त मिला है, जिससे उनका जोश हाई है. भारत के 119 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय दल में 228 सदस्य हैं जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा.

Last Updated : Jul 23, 2021, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.