नई दिल्ली : पुरुष आईपीएल के बाद अब महिला आईपीएल धमाल मचाने के लिए तैयार है. विमेंस आईपीएल में देश और विदेश की खिलाड़ी चौकों-छक्कों से क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी. पहली बार आयोजित हो रही विमेंस आईपीएल के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी. जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मेगा ऑक्शन होगा. जिसमें फ्रेंचाइजी अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों को खरीदेंगे.
बीसीसीआई (BCCI) ने फ्रेंचाइजी मालिकों से बात कर नीलामी के लिए नीलामी की तारीख पक्की की है. यूएई (UAE) में चल रही इंटरनेशनल लीग टी20 और साउथ अफ्रीका की SA20 लीग 12 फरवरी को खत्म हो रही हैं. इसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी होगी. डब्ल्यूआईपीएल (WIPL) के लिए ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के लिए प्रत्येक टीम को 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा. हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.
डब्ल्यूपीएल 2023 इनाम राशि
पुरुष आईपीएल (IPL) के मुकाबले यह धनराशि बहुत कम है. मेंस IPL में एक टीम के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स होता है. आइए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) का खिताब जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिलेगी. वहीं, उपविजेता को 3 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
इन शहरों को मिलीं टीमें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की 5 टीमों की नीलामी हो चुकी है. सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए लगी थी. जिसे अडाणी ग्रुप ने 1,289 करोड़ रुपए में खरीदा. अहमदाबाद के अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्रेंचाइजी भी बिक चुकी हैं. सभी टीमों में पांच विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे. डब्ल्यूपीएल के दौरान 22 मुकाबले खेले जाएंगे.