ETV Bharat / sports

IPL 2020: लगातार चौथी हार के बाद सामने आया अय्यर का बयान, कहा - 'प्रदर्शन में रही खामियां'

मुंबई से मिली हार के बाद अय्यर ने कहा, ''हमें इसमें बहुत सी खामियां दिख रही है. लेकिन हम खुद पर भरोसा करके और मजबूत तथा सकारात्मक हो सकते हैं.''

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:23 AM IST

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर ने कहा कि उनकी टीम की योजना बनाने और उसे मैदान पर अमल करने के मामले में कई ‘खामियां’ रही.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 110 रन ही बन सकी. मुंबई ने महज 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बड़ी हार के बाद दिल्ली का नेट रनरेट काफी खराब हो गया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराना होगा.

मैच में मिली बड़ी हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ''हमें इसमें बहुत सी खामियां दिख रही है. लेकिन हम खुद पर भरोसा करके और मजबूत तथा सकारात्मक हो सकते हैं. चीजों को सामान्य रखने के लिए बेंगलोर के खिलाफ निडर होकर खेलना होगा. यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और करो या मरो वाला मुकाबला होगा.''

बताते चलें कि दिल्ली और आरसीबी का मैच सोमवार, 2 नवंबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.

Virat Kohli and Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली

मुंबई के हाथों मिली हार पर उन्होंने कहा, कि उनकी टीम पिच को ठीक से समझने में नाकाम रही.

उन्होंने कहा, ''जाहिर है, हम पिच को समझने में नाकाम रहे. हम शुरुआत से ही सही नहीं थे और पावरप्ले में विकेट विकेट गिरने से हम लय हासिल नहीं कर सके. हमारे लिए साझेदारी बनाना जरूरी था लेकिन यह लगातार नहीं हो पा रहा है.''

उन्होंने कहा कि 150 रन के आस-पास का स्कोर इस पिच पर मुकाबला करने के काफी होता.

IPL 2020
आईपीएल 2020

अय्यर ने कहा, ''सलामी बल्लेबाजों के लिए अच्छी शुरूआत करना जरूरी है. एक बार जब आप लय हासिल कर लेते है तो बाद में बड़ा स्कोर कर सकते है. मेरा मानना है कि इस पिच पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा लक्ष्य होता.''

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर ने कहा कि उनकी टीम की योजना बनाने और उसे मैदान पर अमल करने के मामले में कई ‘खामियां’ रही.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 110 रन ही बन सकी. मुंबई ने महज 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बड़ी हार के बाद दिल्ली का नेट रनरेट काफी खराब हो गया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराना होगा.

मैच में मिली बड़ी हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ''हमें इसमें बहुत सी खामियां दिख रही है. लेकिन हम खुद पर भरोसा करके और मजबूत तथा सकारात्मक हो सकते हैं. चीजों को सामान्य रखने के लिए बेंगलोर के खिलाफ निडर होकर खेलना होगा. यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और करो या मरो वाला मुकाबला होगा.''

बताते चलें कि दिल्ली और आरसीबी का मैच सोमवार, 2 नवंबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.

Virat Kohli and Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली

मुंबई के हाथों मिली हार पर उन्होंने कहा, कि उनकी टीम पिच को ठीक से समझने में नाकाम रही.

उन्होंने कहा, ''जाहिर है, हम पिच को समझने में नाकाम रहे. हम शुरुआत से ही सही नहीं थे और पावरप्ले में विकेट विकेट गिरने से हम लय हासिल नहीं कर सके. हमारे लिए साझेदारी बनाना जरूरी था लेकिन यह लगातार नहीं हो पा रहा है.''

उन्होंने कहा कि 150 रन के आस-पास का स्कोर इस पिच पर मुकाबला करने के काफी होता.

IPL 2020
आईपीएल 2020

अय्यर ने कहा, ''सलामी बल्लेबाजों के लिए अच्छी शुरूआत करना जरूरी है. एक बार जब आप लय हासिल कर लेते है तो बाद में बड़ा स्कोर कर सकते है. मेरा मानना है कि इस पिच पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा लक्ष्य होता.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.