मुंबई : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी जीत दर्ज करना चाहेगा. इस एकदिवसीय श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को परखेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ये मुकाबला खेलेगी. तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन भी टीम में नहीं हैं.
भारतीय टीम रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बिना मैदान में उतरेगी. जसप्रीत बुमराह भी बाहर हैं. शार्दुल ठाकुर जिन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान सफल वापसी की थी वो पहले मैच में खेल सकते हैं. रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे सभी खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध हैं.
इशान किशन-शुभमन गिल होंगे ओपनर
इशान किशन शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में 210 रन की शानदार पारी खेली थी. हार्दिक पंड्या ने साफ कर दिया है कि पहले मैच में इशान और शुभमन इनिंग की शुरुआत करेंगे. सूर्यकुमार यादव और अनकैप्ड रजत पाटीदार को चोटिल अय्यर के स्थान पर मध्य क्रम में जगह मिलने की संभावना है.
ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को मौका मिल सकता है. वहीं टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन की तिकड़ी को आराम दिया जा सकता है. आखिरी टेस्ट में 180 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को पहले मैच में जगह नहीं मिलेगी. उनकी जगह ट्रेविस हेड डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
भारत की संभावित टीम :
1 शुभमन गिल, 2 इशान किशन, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार, 5 केएल राहुल ( विकेटकीपर ), 6 हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), 7 रविंद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, 9 शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 मोहम्मद शमी/उमरान मलिक.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम :
1 डेविड वार्नर, 2 ट्रैविस हेड, 3 स्टीवन स्मिथ ( कप्तान ), 4 मार्नस लाबुशेन, 5 मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 एलेक्स केरी ( विकेटकीपर ), 8 कैमरून ग्रीन, 9 मिचेल स्टार्क, 10 एडम जम्पा, 11 नाथन एलिस.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS First ODI : पहले मैच के लिए तैयार टीम इंडिया, गिल और इशान करेंगी ओपनिंग