मुंबई : अक्षय कुमार और कटरीना कैफ 9 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं. जी हां, दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं. हाल ही में कैटरीना ने एक पोस्ट के जरिए फिल्म में खिलाड़ी अक्षय के किरदार का खुलासा किया है.
एक तरफ जहां अक्षय-कैटरीना फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही सुर्खियों में छा गया है. वहीं, फिल्म के सेट से शेयर किया गया यह पोस्ट आपको और अधिक उत्साहित कर देगा.
कैटरीना द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में एक वर्दी पर बेच लगा हुआ है, जिसमें 'वीर सुर्यवंशी' लिखा है. वहीं, अभिनेत्री ने क्लिक को एक कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा, "अब शूटिंग शुरू...#sooryavanshi #onset."
- View this post on Instagram
Now Shooting 🎬 #sooryavanshi #onset @itsrohitshetty @akshaykumar @karanjohar
">
रोहित की पिछली फिल्मों यानी 'सिंघम' सीरीज' और 'सिंबा' में भी लीड ऐक्टर अजय देवगन और रणवीर सिंह पुलिस अफसर की भूमिका में थे और अक्षय भी उसी भूमिका में हैं. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान रोहित का कहना था कि अक्षय का किरदार अजय और रणवीर के किरदार से बिल्कुल अलग होगा और फिल्म की कहानी भी 'सूर्यवंशी' और 'सिंघम' सीरीज से अलग होगी.
इस बारे में एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि अक्षय की 'सूर्यवंशी' 'सिंबा' और 'सिंघम' से पूरी तरह अलग है. सूर्यवंशी वर्दी नहीं पहनता और वह बहुत ही स्टाइलिश है, जबकि 'सिंबा' थोड़ा बिगड़ैल टाइप का था.
इसके अलावा सूर्यवंशी का डिपार्टमेंट भी काफी अलग तरह का है. एक बात और कि जहां 'सिंघम' भ्रष्टाचार से लड़ता है, वहीं सूर्यवंशी आतंकवाद से लड़ता है.