सोनीपत: खरखौदा के फिरोजपुर बांगर गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान दीपक (28) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल खरखौदा के फिरोजपुर बांगर गांव में बीती रात दीपक का शव उसके घर के बाहर मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात दीपक के पास किसी का फोन आया था. जिसके बाद शाम 6 बजे वो अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था, लेकिन दीपक घर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह उसकी मोटरसाइकिल गांव के पूर्व सरपंच की दुकान के आगे खड़ी मिली. जबकि दीपक का शव घर के बाहर गली में पड़ा मिला.
पड़ोसियों ने दी हत्या की सूचना: परिजन
जिसकी जानकारी उनके पड़ोसियों ने उन्हें दी. जिसके बाद वो लोग दीपक को लेकर खरखौदा सीएससी में पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में कर्जदारों से तंग आकर महिला ने निगला जहर, स्थिति गंभीर
गांव के ही तीन युवकों पर लगा हत्या का आरोप
इस संबंध में खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर पुलिस की टीम फिरोजपुर बांगर गांव पहुंची. जहां दीपक के पिता नरेश की शिकायत पर गांव के ही तीन युवक मुकेश, अनुज और साहिल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.