कैथल: पूंडरी से कैथल रोड पर स्थित एक नाई की दुकान में पूंडरी के वार्ड नंंबर 7 निवासी बलराम (22 साल) का शव लटका मिला. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिव कुमार व चौकी प्रभारी भागीरथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी रविंद्र सांगवान व फॉरेंसिक की टीम ने बलराम के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया.
मृतक के चाचा सतपाल व राजेश ने बताया कि बलराम शनिवार की सुबह हर दिन की तरह अपनी दुकान पर आया, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. फोन रिसीव न होने पर परिजनों ने दुकान पर जाकर देखा. तो दुकान का शटर खुला मिला.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: फ्री मीट की डिमांड करता था बदमाश, परेशान दुकानदारों ने पकड़कर पीट दिया
दुकान के अंदर बलराम चादर से सीढ़ियों की ग्रिल से लटका मिला. परिजनों का कहना है कि बलराम आत्महत्या नहीं कर सकता. परिजनों ने बलराम की हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन पहले ही बलराम की सगाई हुई थी.