सिरसा: जिला सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और 47 खाली कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल सीआईए ने कुछ दिनों पहले दो युवकों को बड़ी संख्या में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया था. उन्ही युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को हिसार के एक होटल से गिरफ्तार किया है.
सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले सिरसा पुलिस ने दो युवकों को 14 अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये हथियार हिसार में एक होटल में काम करने वाले युवक से लिए थे.
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार के उस होटल पर छापा मारा. जहां पुलिस ने पांच अवैध पिस्तौल सहित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: रोहतक: जेजेपी नेता से 20 लाख की रंगदारी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार