पलवल: महिलाओं के प्रति दहेज उत्पीड़न जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र का है. जहां दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मथुरा (यूपी) जिले के सिकोरिया गांव निवासी रामप्रकाश उर्फ रामी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने दो बेटी पूजा व नेहा की शादी गांव शोलड़ा निवासी अभिषेक व पवन के साथ 27 जून वर्ष 2020 को थी. पीड़ित की छोटी बेटी नेहा ससुराल में नहीं रह रही थी. जबकि बड़ी बेटी पूजा अपनी ससुराल में रहती थी.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि शादी के बाद से ही पूजा को उसके ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति अभिषेक, ससुर अशोक, सास सरस्वती व नानक ने पूजा की हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार