रोहतक: जिले के इस्माइला गांव में एक महिला ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना पर सांपला थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने महिला के मायके वालों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक अकबरपुर गांव की रहने वाली गीता की शादी 8 साल पहले इस्माइला गांव के रहने वाले धर्मेंद्र से हुई थी. धर्मेंद्र फिलहाल सीआरपीएफ में दिल्ली में तैनात है. गुरुवार दोपहर गीता ने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी के द्वारा फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
आस पड़ोस के रहने वाले लोगों ने जब उसे फांसी पर लटकते देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना सांपला थाना पुलिस को दी. सांपला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया. प्रारंभिक दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने घटना की सूचना महिला के मायके वालों को भी दे दी है. उनके मौके पर पहुंचने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया.
मौके पर पहुंचे सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने मौके का मुआयना किया. फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और जिस तरह के बयान महिला के मायके वालों द्वारा दिए जाएंगे. उसी आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी. जांच में मौके से कोई भी सुसाइड नोट या अन्य किसी भी तरह की सामग्री बरामद नहीं हुई है. जिससे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: लिव-इन रिलेशनशिप रह रहे महिला और पुरुष ने की आत्महत्या