पलवल: 28 साल की अध्यापिका ने अपने ससुर और जेठ पर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पलवल महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं.
क्या है मामला ?
पीड़िता ने शिकायत में कही है कि उसने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक युवक से प्रेम विवाह किया था. जिसके कारण पीड़िता के अपने मायके वालों से संबंध बिगड़ गए. जिसके बाद पीड़िता ने एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगी. उसका एक चार साल का बेटा भी है. पीड़िता ने बताया कि पति उसके साथ कुछ दिनों से अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता है. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसपर ससुर और जेठ भी गलत नजर रखते हैं.
12 जनवरी को जब पीड़िता अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान उसका ससुर उसके कमरे में आया और पीड़िता के साथ जबरन रेप किया. पीड़िता ने जब शोर मचाया तो जेठ मौके पर आ गया. जिसके बाद उसने भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बात को अपने सास और जेठानी को बताया तो उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करने पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि 13 जनवरी को जब पीड़िता स्कूल गई तो उसको लगे चोटों के बारे में स्कूल प्रशासन ने पूछा. पीड़िता ने स्कूल प्रशासन को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता ने 14 जनवरी को महिला थाना पुलिस को शिकायत दी.
इसे भी पढ़ें: सोनीपत: 8 साल की बच्ची को अकेला देख किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले के बारे में बताते हुए महिला थाना प्रभारी एसआई हीरामणी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति, ससुर,जेठ, सास और जेठानी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.