करनाल: मेरठ सड़क हादसों की सड़क बनती जा रही है. इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकी सात अन्य घायल हो गए.
दरअसल बुधवार की रात करीब दो बजे एक टेम्पो लुधियाना से शामली की तरफ जा रहा था. तभी यूपी से करनाल की तरफ आ रहे एक ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी. ट्रक और टेम्पो के बीच हुई इस भीषण टक्कर में सात लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टेम्पो सवार सभी लोग लुधियाना में मजदूरी का काम करते थे और अपने घर शामली जा रहे थे.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो शामली का रहने वाला है. बुधवार की रात लुधियाना से काम करके उसके साथी शामली जा रहे थे और वो बाइक से पीछे-पीछे आ रहा था. तभी उसे पता चला की मेरठ रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी. जिसमें उसके एक परिजन की मौत हो गई. उसने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं घायलों में दो युवकों की हालत बहुत गंभीर है.
ये भी पढ़ें: झज्जर: चिमनी गांव डबल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार