भिवानी: शहर के एक व्यापारी से हुई लूट की घटना में आरोपी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए आरोपी की पहचान राम, संदीप उर्फ गोलिया के रूप में हुई है. तीनों आरोपी हालुवास गांव के रहने वाले हैं.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी के एक व्यापारी जय भगवान ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 अक्टूबर की शाम को वो अपनी दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान बावड़ी गेट के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और उनके रुपये लेकर भाग गए.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम ने 15 दिसंबर को दो आरोपियों को और 19 दिसंबर को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी राम और उसके साथियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभीआरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: पुलिस ने एक ही दिन में 5 नशा तस्करों को पकड़ा, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद