ETV Bharat / jagte-raho

बहादुरगढ़ सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - बहादुरगढ़ इंजीनियर हत्या आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगढ़ में दो दिन पहले सिविल इंजीनियन की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

two accused arrested in bahadurgarh civil engineer murder case
बहादुरगढ़ सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:53 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में दो दिन पहले सिविल इंजीनियर की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ कि सिविल इंजीनियर की हत्या उसी की फैक्ट्री में काम कर करने वाले 2 सगे भाइयों ने की थी. दोनों आरोपियों ने पहले तो सिविल इंजीनियर के साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों भाई मौके पर मौजूद सभी कीमती वस्तुओं को उठा कर अपने साथ ले गए.

गौरतलब है कि नारनौंद निवासी सिविल इंजीनियर विजय लोहान की रविवार की रात को उसी के किराए के फ्लैट में हत्या कर दी गयी थी. विजय लोहान बहादुरगढ़ सेक्टर 16 में एक फुटवियर फैक्ट्री में लंबे समय से काम कर रहा था और वो 3 साल से उनके फ्लैट में ही किराए पर रह रहा था.

बहादुरगढ़ सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

रविवार की देर रात उसने आरोपी साथियों के साथ पार्टी की थी. जिसके बाद से ही विजय को किसने नहीं देखा. सोमवार की देर शाम उसका शव उसी के फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिला था. पुलिस ने जब विजय लोहान के साथ पार्टी करने वाले दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को कबूल कर लिया.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी भाइयों का विजय लोहान के साथ कमेटी की रिपोर्ट लेने देने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते उन्होंने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद रिमांड पर लिया, इस दौरान वारदात में इस्तेमाल किये गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: खरखौदा और सैदपुर गांव से लापता हुई दो युवतियां

झज्जर: बहादुरगढ़ में दो दिन पहले सिविल इंजीनियर की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ कि सिविल इंजीनियर की हत्या उसी की फैक्ट्री में काम कर करने वाले 2 सगे भाइयों ने की थी. दोनों आरोपियों ने पहले तो सिविल इंजीनियर के साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों भाई मौके पर मौजूद सभी कीमती वस्तुओं को उठा कर अपने साथ ले गए.

गौरतलब है कि नारनौंद निवासी सिविल इंजीनियर विजय लोहान की रविवार की रात को उसी के किराए के फ्लैट में हत्या कर दी गयी थी. विजय लोहान बहादुरगढ़ सेक्टर 16 में एक फुटवियर फैक्ट्री में लंबे समय से काम कर रहा था और वो 3 साल से उनके फ्लैट में ही किराए पर रह रहा था.

बहादुरगढ़ सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

रविवार की देर रात उसने आरोपी साथियों के साथ पार्टी की थी. जिसके बाद से ही विजय को किसने नहीं देखा. सोमवार की देर शाम उसका शव उसी के फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिला था. पुलिस ने जब विजय लोहान के साथ पार्टी करने वाले दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को कबूल कर लिया.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी भाइयों का विजय लोहान के साथ कमेटी की रिपोर्ट लेने देने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते उन्होंने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद रिमांड पर लिया, इस दौरान वारदात में इस्तेमाल किये गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: खरखौदा और सैदपुर गांव से लापता हुई दो युवतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.